12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत में सहभागिता से निबटाये गये मामले : जिला जज

बक्सर : राष्ट्रीय लोक अदालत बक्सर में रविवार को 1690 मामले निबटाये गये, जिसमें करीब ढाई करोड़ रुपये के दावों का निस्तारण किया गया. बैंकों के 437 वादों का निबटारा किया गया, जिसमें दो करोड़ 35 लाख 47 हजार 808 रुपये का समझौता कराया गया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मलिक ने बताया कि […]

बक्सर : राष्ट्रीय लोक अदालत बक्सर में रविवार को 1690 मामले निबटाये गये, जिसमें करीब ढाई करोड़ रुपये के दावों का निस्तारण किया गया. बैंकों के 437 वादों का निबटारा किया गया, जिसमें दो करोड़ 35 लाख 47 हजार 808 रुपये का समझौता कराया गया.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मलिक ने बताया कि लोगों की सहभागिता के कारण राष्ट्रीय लोक अदालत सफल हुआ और इसकी सफलता में न्याय मंडल के न्यायिक पदाधिकारी, बैंक पदाधिकारी एवं अन्य सरकारी महकमों का योगदान रहा. कई बैंकों के अड़ियल रुख के कारण ऋण के कुछ मामले निबटाये नहीं जा सके.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धनंजय कुमार सिंह, एसीजेएम कल्पना श्रीवास्तव दिन भर लोक अदालत की तैयारियों में लगे रहे और लोगों की समस्याओं का अधिक-से-अधिक निदान कराने में व्यस्त दिखे. राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए करीब डेढ़ दर्जन बेंचों का गठन किया गया था, जिसमें एडीजे अशोक कुमार पांडेय, अरुण कुमार श्रीवास्तव, उदय कुमार उपाध्याय, सुनील कुमार सिंह, सब जज राकेश कुमार वर्मा, रवींद्र कुमार राय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हरिशंकर, मुंसिफ संदीप सिंह, मनीष कुमार उपाध्याय, न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार और शिवकुमार शामिल थे.
सभी बैंकों के लिए अलग-अलग बेंच बनाये गये थे, ताकि परेशानियां नहीं हो. इस पूरे आयोजन में न्यायालय कर्मी कौशलेंद्र ओझा, नीरज कुमार, अजय कुमार, सुधीर कुमार, संजीव कुमार, दिपेश श्रीवास्तव, सुमित कुमार, अकबर अली, मनोज, अशोक और सुनील की सराहनीय भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें