13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकार के लिए आगे आयें

आयोजन. आदिवासी अधिकार महासम्मेलन में बोले बेंजामिन लकड़ा सिमडेगा : अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आदिवासी अधिकार सुरक्षा महापंचायत के तत्वावधान में आदिवासी अधिकार महासम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में जिले के सभी आदिवासी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया़ उदघाटन पूर्व इंजीनियर बेनेदिक मिंज ने किया. मौके पर विभिन्न आदिवासी समाज के अगुवा को […]

आयोजन. आदिवासी अधिकार महासम्मेलन में बोले बेंजामिन लकड़ा
सिमडेगा : अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आदिवासी अधिकार सुरक्षा महापंचायत के तत्वावधान में आदिवासी अधिकार महासम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में जिले के सभी आदिवासी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया़ उदघाटन पूर्व इंजीनियर बेनेदिक मिंज ने किया. मौके पर विभिन्न आदिवासी समाज के अगुवा को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया.
मुख्य वक्ता पूर्व प्रधान महालेखाकार बेंजामिन लकड़ा ने कहा कि अपने अधिकार के लिए आदिवासी समाज को आगे आना चाहिए. आदिवासियों को कई विशेषाधिकार प्राप्त हैं, किंतु जानकारी की कमी के कारण हम उक्त लाभ से वंचित हैं. उन्होंने कहा कि जागरूकता की कमी भी आदिवासी समाज के पिछड़ेपन का कारण है. समाज जागरूक होगा, तभी समाज का विकास होगा. अब वक्त आ गया है कि सभी आदिवासी समाज एक प्लेटफार्म पर आकर अपने अधिकार को प्राप्त करें. इसके लिये एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने की आवश्यकता है.
संगठन के बिना हम अपने अधिकारों को प्राप्त नहीं कर सकते हैं. शोषण मुक्त समाज के निर्माण के लिए हमें रणनीति बनानी होगी. संचालन करते हुए मतियस कुल्लू ने कहा कि आदिवासियों को एक सूत्र में बांधने के उद्देश्य से ही आदिवासी अधिकार सुरक्षा महापंचायत का गठन किया गया. कार्यक्रम में विक्सल कोंगाड़ी, रावेल लकड़ा, धान लोहरा, सोहन बड़ाइक, प्रो फ्रांसिस कुल्लू, साधु मलुआ, डॉ विलियम टेटे, क्लमेंट तिर्की, चतुर बड़ाइक, सलन टोपनो, फबियन डांग, निकोलस किंडो, सिलास टेटे व अगस्तुस एक्का सहित काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे.
जो सम्मानित हुए : खड़िया समाज के जेम्स पी केरकेट्टा, उरांव समाज के स्तानिसलास किंडो, मुंडा समाज के विश्राम बागे, बड़ाइक समाज के भूपवन बड़ाइक, कांवर समाज के भुवनेश्वर साय, बिंझिया समाज के गंगा प्रधान, नागेसिया समाज के अतुल मतरू किसान, लोहरा समाज के संत लाल लोहरा, असुर समाज के टेंपू असुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें