नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम के टेस्ट क्रिकेट में महज 54 गेंद में सबसे तेज शतक जडने की प्रशंसा की. इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 56 गेंद में शतक जड़ने का रिकार्ड संयुक्त रुप से रिचर्ड्स और पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक के नाम पर था. लेकिन मैकुलम ने इसे तोड़ दिया. रिचर्ड्स ने कीवी कप्तान की इस रिकार्ड पारी की प्रशंसा की.
Advertisement
विव रिचर्ड्स ने की मैकुलम की तारीफ
नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम के टेस्ट क्रिकेट में महज 54 गेंद में सबसे तेज शतक जडने की प्रशंसा की. इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 56 गेंद में शतक जड़ने का रिकार्ड संयुक्त रुप से रिचर्ड्स और पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक […]
रिचर्ड्स ने ट्विटर पर वीडियो :जिसे पाकिस्तान सुपर लीग की टीम क्वेटा ग्लैडियेटर्स ने पोस्ट किया: में कहा, ‘‘मैं ब्रैंडन (मैकुलम) को बधाई देता हूं, मैं कई वर्षों से आपका बडा प्रशंसक रहा हूं. आपकी उपलब्धि के लिये शाबाशी. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘और अगर कोई व्यक्ति होता जो इस रिकार्ड को तोडता तो वो निश्चित रुप से आप हो. ‘
मैकुलम तब बल्लेबाजी करने उतरे थे जब क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरुआती दिन न्यूजीलैंड की टीम तीन विकेट पर 32 रन पर जूझ रही थी. उन्होंने महज 54 गेंद में 100 रन जड़कर न्यूजीलैंड को मुश्किल से निकाला और इसी दौरान रिचर्ड्स के रिकार्ड को भी तोड़ दिया जो उन्होंने 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement