लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में वन विभाग तथा पुलिस के संयुक्त दल ने एक मकान पर छापा मारकर वहां तस्करी के लिये रखे 605 दुर्लभ कछुए बरामद किये. प्रभागीय वन अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारियों तथा पुलिस की एक संयुक्त टीम ने मैनपुरी के करहल स्थित एक कंजड बस्ती में राजवीर नामक व्यक्ति के घर पर कल रात छापा मारा और वहां बोरे में रखे 605 दुर्लभ कछुए बरामद किये.
उन्होंने बताया कि छापे के दौरान घर में मौजूद लोग भाग गये। इस मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सिंह ने बताया कि बरामद कछुओं को जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि मैनपुरी से कछुओं की तस्करी की कई शिकायतें आयी थीं. इस पर काम करते हुए पिछले चार माह के दौरान जिले के विभिन्न स्थानों पर छापे मारकर बडी संख्या में कछुए बरामद किये गये थे. गत तीन फरवरी को झारखण्ड के दुमका क्षेत्र में एक ट्रक पर लदे तीन हजार से ज्यादा कछुये बरामद किये गये थे. ये जीव भी मैनपुरी से ही लाये गये थे.