10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफीम की खेती नष्ट करने गये अधिकारियों पर हमला

मालदा: अफीम बनाने के लिए जरूरी पोस्ता की खेती नष्ट करने गये आबकारी विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों पर बदमाशों ने हमला कर दिया. शनिवार को दोपहर बारह बजे यह घटना वैष्णवनगर थाना अंतर्गत बाखराबाद ग्राम पंचायत के अधीन भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित सब्दलपुर गांव में घटी है. मामले में एक पुलिसकर्मी तथा दो […]

मालदा: अफीम बनाने के लिए जरूरी पोस्ता की खेती नष्ट करने गये आबकारी विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों पर बदमाशों ने हमला कर दिया. शनिवार को दोपहर बारह बजे यह घटना वैष्णवनगर थाना अंतर्गत बाखराबाद ग्राम पंचायत के अधीन भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित सब्दलपुर गांव में घटी है.

मामले में एक पुलिसकर्मी तथा दो सिविक वोलंटियर भी घायल हो गये हैं. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवा में तीन राउंड गोली चलानी पड़ी. बाद में बीएसएफ 24 नंबर बटालियन के जवान भी मौके पर पहुंच गये और स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस की मदद की. उसके बाद पुलिस, बीएसएफ तथा आबकारी विभाग की टीम ने एक संयुक्त अभियान चलाया. उस पूरे इलाके से घर के पुरुष सदस्य फरार हो गये हैं. पुलिस तथा आबकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग के लोग वैष्णवनगर थाना पुलिस तथा सिविक वोलंटियरों को लेकर अफीम की खेती के खिलाफ अभियान चलाने गये थे. यहां तीन सौ बीघा जमीन पर पोस्ते की खेती की गयी है.

सभी लोग तीन ट्रैक्टरों की मदद से पोस्ते की फसल को नष्ट कर रहे थे. उसी समय 50 से 60 बदमाश जमा हो गये. पहले ट्रैक्टर ड्राइवरों के साथ मारपीट की गयी. मौके पर मौजूद आबकारी विभाग तथा पुलिस कर्मी जब उन्हें बचाने गये, तो उन पर हमला कर दिया गया. आरोप है कि बदमाशों ने बम दागे और गोलियां भी चलायी. बम और गोली से किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हालांकि बदमाशों के ईंट एवं पत्थर से किये गये हमले में तीन लोग घायल हो गये हैं. आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि यहां बड़े पैमाने पर गैर-कानूनी पोस्ते की खेती होती है. इस बात की सूचना मिलने के बाद यहां अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. अभियान के दौरान ड्रग माफिया ने इसे रोकने की कोशिश की. बीएसएफ की मदद से बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की गयी, लेकिन सभी फरार हो गये. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

बाद में बीएसएफ की मदद से अफीम की खेती नष्ट की गयी़ विभाग के सहायक अधीक्षक गौतम पाखरीन का कहना है कि अफीम की खेती किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी. जिन बदमाशों ने हमला किया है, उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस अधीक्षक प्रसून्न बनर्जी का कहना है कि गैर-कानूनी पोस्ते की खेती नष्ट करने गये आबकारी विभाग तथा पुलिस की टीम पर हमले की घटना घटी है. पुलिस ने बदमाशों का मुकाबला किया. सभी बदमाश इलाके से फरार हैं. हमलावरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. उन्होंने पुलिस द्वारा गोली चलाने की घटना से साफ इनकार कर दिया. जिला शासक शरद द्विवेदी ने भी कहा है कि हमलावरों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें