Advertisement
चापानल को ठेकेदार ने दबा दिया मिट्टी में
बरकाकाना : एक ओर जहां पूरा क्षेत्र पानी की समस्या से जूझ रहा है. जिला प्रशासन व सीसीएल प्रबंधन द्वारा क्षेत्र में पेयजल की समस्या से निपटने के लिए चापानल की मरम्मत, कुओं की सफाई, नया बोरिंग कराने की योजना बनायी जा रही है. वहीं केंद्रीय कर्मशाला आवासीय परिसर में ठेकेदार द्वारा नाली का निर्माण […]
बरकाकाना : एक ओर जहां पूरा क्षेत्र पानी की समस्या से जूझ रहा है. जिला प्रशासन व सीसीएल प्रबंधन द्वारा क्षेत्र में पेयजल की समस्या से निपटने के लिए चापानल की मरम्मत, कुओं की सफाई, नया बोरिंग कराने की योजना बनायी जा रही है. वहीं केंद्रीय कर्मशाला आवासीय परिसर में ठेकेदार द्वारा नाली का निर्माण कराने के दौरान खोदी गयी मिट्टी से चालू चापानल को ढंक दिया गया है. वार्ड नंबर चार के सदस्य द्वारा इसका विरोध करने पर ठेकेदार द्वारा आज-कल कह कर मिट्टी हटाने का आश्वासन दिया जा रहा है. जबकि इस मामले को दो हफ्ते बीत गये हैं.
मिट्टी नहीं हटायी गयी. ठेकेदार के इस रवैये से स्थानीय लोगों में रोष है. सप्लाइ वाटर नहीं आने पर यही चापानल लोगों की जरूरत को पूरा करता था. स्थानीय महिलाओं ने कहा कि यदि मिट्टी तत्काल नहीं हटायी गयी, तो ठेकेदार के कार्य को रोक दिया जायेगा. कई लोग उपायुक्त से भी मामले की शिकायत करने की बात कह रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement