Advertisement
बस रेड में करीब 110 यात्री मिले बेटिकट
सीवान : शनिवार को वाराणसी मंडल के हेडक्वार्टर एसीएम सतीश कुमार के नेतृत्व में सीवान-हथुरा रेलखंड के बीच में बस रेड कर सघन टिकट जांच की गयी. इस दौरान करीब 118 रेल यात्री बिना टिकट के मिले. छपरा से आये टीटीइ के दल ने करीब साठ हजार रुपये इनसे वसूल किया. सीवान-थावे रूट की ट्रेनों […]
सीवान : शनिवार को वाराणसी मंडल के हेडक्वार्टर एसीएम सतीश कुमार के नेतृत्व में सीवान-हथुरा रेलखंड के बीच में बस रेड कर सघन टिकट जांच की गयी. इस दौरान करीब 118 रेल यात्री बिना टिकट के मिले. छपरा से आये टीटीइ के दल ने करीब साठ हजार रुपये इनसे वसूल किया. सीवान-थावे रूट की ट्रेनों में यात्रियों से टिकट जांच करने की रेल प्रशासन ने कोईव्यवस्था नहीं की है.
इस कारण इस रूट में लोग बिना टिकट के ही यात्रा करते हैं. आज सुबह ज्योंहि बस रेड होने की सूचना मिली, सभी स्टेशनों पर टिकट लेने के लिए यात्रियों की लंबी कतार लग गयी. छपरा जंकशन से आये मुख्य टिकट निरीक्षक आएन साह ने बताया कि करीब 110 बिना टिकट के यात्री पकड़े गये. उनसे करीब साठ हजार रुपये वसूल किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement