Advertisement
बंद का भोजपुर में दिखा व्यापक असर
आरा़ : जनअधिकार पार्टी द्वारा बिहार बंद का असर भोजपुर में भी व्यापक रहा़ सुबह से ही बंद समर्थक सड़कों पर उतर कर जगह-जगह पर सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया़ बंद समर्थकों का एक जत्था रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां डाउन में जानेवाली बक्सर-फतुआ पैसेंजर और पटना आनंद बिहार को रोक कर रेलवे […]
आरा़ : जनअधिकार पार्टी द्वारा बिहार बंद का असर भोजपुर में भी व्यापक रहा़ सुबह से ही बंद समर्थक सड़कों पर उतर कर जगह-जगह पर सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया़ बंद समर्थकों का एक जत्था रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां डाउन में जानेवाली बक्सर-फतुआ पैसेंजर और पटना आनंद बिहार को रोक कर रेलवे यातायात को बाधित कर दिया़ इस दौरान बंद समर्थकों के साथ जीआरपी के थाना प्रभारी के साथ नोक झोंक भी हुई़
जुलूस स्टेशन से होते हुए गोपाली चौक, शीशमहल चौक, अबर पुल के रास्ते धरहरा पहुंचा़ जहां धरहरा के समीप आरा-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया़ इस दौरान जाम कर प्रदर्शन कर रहे बंद समर्थकों को नगर थाना पुलिस ने हिरासत में लिया़,जिसे बाद में रिहा कर दिया गया़ बंद को लेकर पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी़
बंद के दौरान इन लोगों को किया गया गिरफ्तार:
बंद के दौरान नगर थाने की पुलिस ने जनअधिकार पार्टी के कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया़,जिसमें कृष्ण बिहारी सिंह, डॉ बबन यादव, कृष्ण कुमार, प्रेमचंद राय, विनय कुमार मिश्रा, मो रहमुद्दीन वारसी, जगा कुशवाहा, महेंद्र यादव, राजेश कुशवाहा, संतोष कुमार, राजकुमार राय, जवाहर सिंह कुशवाहा, मुन्ना कुमार, ओम प्रकाश पासवान, दुर्गावती कुमार, एहरार जफर, परवेज अहमद, सरोज यादव की गिरफ्तारी की गयी़ जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया़
बंद को लेकर पुलिस की रही चाक चौबंद व्यवस्था:
जन अधिकार पार्टी के बिहार बंद को लेकर रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव तथा शहर के सरकारी भवनों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी़ बंद के दौरान किसी प्रकार की विधि -व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न हो ,इसके लिए भारी मात्रा में चौक-चौराहों और रेलवे स्टेशन पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी .
आज करेंगे श्रद्धांजलि सभा: विशेश्वर ओझा हत्याकांड के खिलाफ न्याय दिलाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ता जेपी स्मारक पर विशेश्वर ओझा को श्रद्धांजलि देंगे. जिसके बाद एक विरोध मार्च का आयोजन होगा. इसकी जानकारी देते हुए अंजनी तिवारी ने बताया कि इस मौके पर भाजपा सांसद सह अभिनेता मनोज तिवारी के साथ-साथ कई नेताओं के आने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement