नयी दिल्ली : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने जाट आरक्षण की मांग को लेकर बढ़ती हिंसा पर चिंता जताते हुए कल से भूख हड़ताल पर जाने का फैसला किया है उन्होंने कहा, मैं हरियाणा की शांति के लिए भूख हड़ताल पर जा रहा हूं. मैं सभी से अपील करता हूं कि हरियाणा में शांति बनाये रखें. मैं कल जंतर मंतर पर भूख हड़ताल पर बैठुंगा मेरे साथ मेरे कई साथी भी होंगे जो मेरा साथ देंगे. मैं रोहतक में भूख हड़ताल करना चाहता था लेकिन मुझे अनुमति नहीं मिली इसलिए मुझे जंतर मंतर पर बैठना पड़ रहा है.
Advertisement
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कल से भूख हड़ताल पर
नयी दिल्ली : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने जाट आरक्षण की मांग को लेकर बढ़ती हिंसा पर चिंता जताते हुए कल से भूख हड़ताल पर जाने का फैसला किया है उन्होंने कहा, मैं हरियाणा की शांति के लिए भूख हड़ताल पर जा रहा हूं. मैं सभी से अपील करता हूं कि हरियाणा […]
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने जाट हिंसा पर चिंता जताते हुए पहले ही सभी दलों से अपील की थी कि इसे राजनीतिक मुद्दा ना बनायें. इस वक्त सभी दलों को साथ मिलकर आना चाहिए. दूसरी तरफ हरियाणा में जाट हिंसा पर नियंत्रण के लिए सेना सड़क पर है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी जाट आरक्षण की मांग कर रहे नेताओं से अपील की है कि हम आपकी सारी मांगें मानने को तैयार है आप आंदोलन खत्म कीजिए. मुख्यमंत्री के बार- बार अपील करने की बाद भी कई शहरों में हिंसा अभी भी जारी है. आगजनी की घटनाएं भी बढ़ी है. जाट हिंसा में अबतक 7 लोगों के मारे जाने की खबर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement