Advertisement
कार्यपालक सहायक परीक्षा को लेकर केंद्रों पर धारा 144 लागू
औरंगाबाद (नगर) : 21 फरवरी को जिला मुख्यालय के 12 परीक्षा केंद्रो पर आयोजित कार्यपालक सहायकों की परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू किया गया है. एसडीओ सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि शहर में 12 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. इनमें सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज, यादव कॉलेज, महिला कॉलेज, नदी घाटी कॉलनी, किशोरी […]
औरंगाबाद (नगर) : 21 फरवरी को जिला मुख्यालय के 12 परीक्षा केंद्रो पर आयोजित कार्यपालक सहायकों की परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू किया गया है. एसडीओ सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि शहर में 12 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. इनमें सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज, यादव कॉलेज, महिला कॉलेज, नदी घाटी कॉलनी, किशोरी सिन्हा उच्च विद्यालय, अनुग्रह इंटर विद्यालय, अनुग्रह मध्य विद्यालय, गेट स्कूल, राजर्षी विद्या मंदिर, टाउन इंटर स्कूल, लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल, अभ्यास मध्य विद्यालय में हैं. यहां पर धारा 144 लागू की गयी है. यह 21 फरवरी 11 बजे से दो बजे तक लागू रहेगी.
परीक्षा का सीजन, पर स्कूल ‘बीमार’
इंटर व मैट्रिक की परीक्षा सिर पर है. स्टूडेंट्स अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं. कहीं कोई सेंपल पेेपर का सहारा ले रहा, तो कहीं कोई विशेषज्ञ की सलाह ले रहा. स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा के पूर्व के ये कुछ दिन काफी महत्वपूर्ण होते हैं. लेकिन, इन सबके बावजूद चिंता कम नहीं हो रही. सबसे बड़ी चिंता स्कूलों में शिक्षकों की कमी की है. औरंगाबाद जिले में कई ऐसे स्कूल हैं, जहां शिक्षकों की काफी कमी है. यह कमी हाल से नहीं, बल्कि कई महीनों से है.
यह एक ऐसी कमी है, जो न कल दूर हुई थी और न आज दूर हुई. इसका सीधा असर बच्चों की तैयारियों पर पड़ रहा है. सरकार ने बच्चों के सिलेबस को पूरा कराने के लिए एक्स्ट्रा क्लासेज चलाने के निर्देश दिये हैं. लेकिन, स्कूल में अगर शिक्षक ही न हों, तो किस बात का एक्स्ट्रा क्लास ? अब ऐसे में तो बच्चों की तैयारी पर ही असर पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement