7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक को गड़ांसे से काट कर मार डाला, तीन जख्मी

बिजली का टोका लगाने के विवाद पर खूनी संघर्ष गोड्डा : गुरुवार रात मुफस्सिल थाने के डहरनंगी गांव में मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इसमें एक व्यक्ति को गड़ासे से काट डाला. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. बताया जाता है कि विवाद बिजली का टोका […]

बिजली का टोका लगाने के विवाद पर खूनी संघर्ष
गोड्डा : गुरुवार रात मुफस्सिल थाने के डहरनंगी गांव में मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इसमें एक व्यक्ति को गड़ासे से काट डाला. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. बताया जाता है कि विवाद बिजली का टोका लगाये जाने के कारण बढ़ा. जो खूनी संघर्ष में बदल गया.
विनोद कुमार साह के सिर पर गड़ासा से प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं मृतक के भाई, पिता व चाचा इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. एक ही हालत गंभीर है. परिजनों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. मुफस्सिल थाने में मृतक के पिता दशरथ साह के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
क्या है मामला : मृतक के पिता दशरथ साह ने बताया कि उनका बड़ा बेटा विनोद
गुरुवार रात घर से बाहर निकला ही था तभी हमलावर जगरनाथ साह व छवि साह बिजली का टोका लगा रहा था. इसी बीच दोनों पक्षों की ओर से विवाद हुआ. इस पर आरोपी जगरनाथ ने घर में रखे गड़ासे से मृतक के सिर पर प्रहार किया गया. जिससे मृतक की हालत गंभीर होते देख पिता दशरथ व चाचा गुरु प्रसाद साह व नेपाल साह ने रोकने का प्रयास किया.
लेकिन हमलावरों ने लाठी व डंडे के प्रहार से सबों को घायल कर दिया. मारने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गये. घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी तब कहीं जाकर घायलों को देर रात अस्पताल लाया गया तथा इलाज किया गया. फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें