Advertisement
डीआइजी रत्न संजय ने जवानों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ, ट्रैफिक सुधारने में जुटी पुलिस
गया: शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस लाइन में शुक्रवार को हुई बैठक में डीआइजी रत्न संजय ने ट्रैफिक पुलिस के जवानों से कहा कि वे पुलिस के राजदूत के रूप में काम करें. शहर में आनेवाले देश-विदेश के लोगों की नजर सबसे पहले ट्रैफिक पुलिस पर ही पड़ती है. […]
गया: शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस लाइन में शुक्रवार को हुई बैठक में डीआइजी रत्न संजय ने ट्रैफिक पुलिस के जवानों से कहा कि वे पुलिस के राजदूत के रूप में काम करें. शहर में आनेवाले देश-विदेश के लोगों की नजर सबसे पहले ट्रैफिक पुलिस पर ही पड़ती है. आपसे ही पुलिस की ब्रांडिंग होती है और इसकी छवि पर भी असर पड़ता है. ऐसे में जहां भी तैनात रहें चुस्त-दुरुस्त रहें व अपनी वरदी को चकाचक रखें.
बैठक में डीआइजी ने मौजूद जवानों को ट्रैफिक नियमों का पाठ भी पढ़ाया और उन्हें सैल्यूट करने के नियम व तरीके भी बताये. उन्होंने कहा कि बेहतर वरदी में दिखनेवाले हर दिन ट्रैफिक पुलिस के एक जवान को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके साथ ही सबसे भद्दे तरीके से ड्यूटी पर रहनेवाले जवानों को दंडित भी किया जायेगा. डीआइजी ने बताया कि हथियारबंद टुकड़ी, शव यात्रा, बरात व झंडे लगी गाड़ियों को सैल्यूट किया जाना चाहिए. इस दौरान जवानों को सीटी बजा कर सैल्यूट करने के तरीके भी बताये गये.
ऑटो से रंगदारी लेने में दो लोग गये जेल : शहर के दो स्थानों पर निर्धारित ऑटो स्टैंड के अलावा अन्यत्र कहीं भी शुल्क वसूलने के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआइजी ने पंचायती अखाड़ा के रहनेवाले मोहम्मद चांद व मोहम्मद अशरफ अली को पकड़ा और उन्हें कोतवाली थाने को सौंपते हुए कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया. कोतवाली के प्रभारी थानाध्यक्ष तौफिक जमा खां ने बताया कि दोनों पर रंगदारी वसूलने का मामला दर्ज करते हुए अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. दरअसल, ऑटोचालकों ने डीआइजी से शिकायत की थी कि ऑटो स्टैंडों में तय ठेकेदारी के अलावा अन्यत्र भी निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूली की जा रही है. इसके बाद डीआइजी ने शिकायतकर्ताओं को भी बैठक में बुलाया था.
बैठक में मौजूद नगर आयुक्त विजय कुमार ने बताया कि जिला स्कूल के पूर्वी गेट व टावर चौक के पास ही ऑटो स्टैंड निर्धारित हैं. इसके बाद डीआइजी ने पंचायती अखाड़ा में ऑटोचालकों से रुपये वसूलनेवाले दो लोगों (मोहम्मद चांद व मोहम्मद अशरफ) को बुलवाया. ऑटोचालकों की गवाही पर दोनों को डीआइजी ने कोतवाली थाने को सौंप दिया. इसी दौरान बंगाली आश्रम के रहनेवाले पिकअप वैन के चालक राजेश कुमार ने भी शिकायत की कि ये दोनों पिकअप वैन भी 50 रुपये वसूलते हैं. डीआइजी ने बैठक में मौजूद ट्रैफिक जवानों को निर्देश दिया कि ऑटोचालकों से अवैध वसूली करनेवालों पर लगाम लगायें और इसकी सूचना संबंधित थाने को भी दें.
बैठक में एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि यातायात नियमों के पालन में किसी तरह की भी परेशानी होने पर संबंधित थाना या उनसे भी शिकायत कर सकते हैं. करीब ढाई घंटे तक चली बैठक में प्रशिक्षु आइपीएस विपिन कुमार जैन, सार्जेंट मेंजर युनूस खान, रामपुर इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता, बोधगया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार शामिल हुए.
एक सप्ताह तक चलेगा जांच अभियान
मुख्य रूप से बाइक सवारों पर नजर रखने के लिए बैठक में डीआइजी ने लगातार एक सप्ताह तक चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को कहा कि अब शहर में तीन या चार पालियों में 24 घंटे ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया जाये. बगैर हेलमेट व बाइक के आगे नंबर नहीं लिखनेवाले चालकों पर जांच के बाद जुर्माना लगाया जाये. उन्होंने ट्रैफिक जवानों को नसीहत दी कि चौक-चौराहों पर खड़े रहे ऑटो को डंडे से न ठोकें और न ही चालकों पर बल प्रयोग (पिटाई आदि) करें. डंडा मारने से ऑटो की बॉडी पर खरोंच आयेगी, जो आर्थिक नुकसान पहुंचाने के समान है. पहले ऑटो चालकों को समझायें, फिर ऑटो की चाबी निकाल लें. जरूरत पड़ने पर उनके नंबर नोट कर शिकायत दर्ज करायें. ऐसे ऑटो का चालान काटा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement