Advertisement
दवा दुकान में छापेमारी 66 पेटी दवाइयां जब्त
कटोरिया : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व जिलाधिकारी के निर्देश पर कटोरिया बाजार स्थित बरनवाल मेडिकल स्टोर्स में विभाग द्वारा गठित जांच टीम ने छापेमारी की़ लगातार दो दिनों तक चले छापेमारी के दौरान 66 कार्टून दवाईयां जब्त की गयी़ इसमें 140 प्रकार की दवाइयों को सूचीबद्ध किया गया है़ जांच टीम का नेतृत्व […]
कटोरिया : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व जिलाधिकारी के निर्देश पर कटोरिया बाजार स्थित बरनवाल मेडिकल स्टोर्स में विभाग द्वारा गठित जांच टीम ने छापेमारी की़ लगातार दो दिनों तक चले छापेमारी के दौरान 66 कार्टून दवाईयां जब्त की गयी़ इसमें 140 प्रकार की दवाइयों को सूचीबद्ध किया गया है़
जांच टीम का नेतृत्व बांका, जमुई, लखीसराय सह शेखपुरा के अनुज्ञापन प्राधिकारी (आरएलए) अवधेश कुमार सिंह कर रहे थे़ जिसमें बांका ड्रग इंस्पेक्टर संगीता कुमार व अशोक कुमार, जमुई ड्रग इंस्पेक्टर धनंजय कुमार, दंडाधिकारी सह बीएओ प्रहलाद मिश्र व स्थानीय पुलिस पदाधिकारी शामिल थे़ छापेमारी की कार्रवाई पूरी होने के बाद डीआइ संगीता कुमारी के बयान पर बरनवाल मेडिकल स्टोर्स के प्रोपराइटर ब्रम्हानंद वर्णवाल के खिलाफ थाना में ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट की धारा 27 (बी-टू) के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ सभी जब्त दवाइयों को थाना के सुपुर्द कर दिया गया है़
दर्ज प्राथमिकी में फर्म के प्रोपराइटर पर बिना लाइसेंस के गोदाम का संचालन करने का आरोप है़ कुछ दवाईयों का क्रय अभिलेख कार्रवाई के दौरान प्रस्तुत नहीं किया जा सका़ जांच टीम ने कुछ दवाईयों को सैंपल के रूप में भी जब्त किया है़ उक्त दवाइयां सही है या नहीं, इसकी जांच के लिए उसे लैबोरेटरी भेजा जायेगा़ छापेमारी अभियान का नेतृत्व कर रहे आरएलए अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि आमजनों को गुणवत्तापूर्ण औषधि उपलब्ध कराने के उद्देश्य से औषधि दुकानों व निर्माण संस्थानों में छापेमारी करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव द्वारा दिया गया है़ उसी आलोक में यह कार्रवाई की गयी़
इधर, बरनवाल मेडिकल स्टोर्स के प्रोपराइटर ब्रम्हानंद वर्णवाल ने बताया कि लाइसेंसी गोदाम में मरम्मति का कार्य चलने के कारण बगल के सटे कमरों में दवाइयां रखी गयी थी़ गुरुवार व शुक्रवार लगातार दो दिनों तक चले छापेमारी अभियान से स्थानीय दवा विक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement