17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेले में 1073 लोगों को मिली नौकरी

बिहारशरीफ : शुक्रवार का दिन बेरोजगार युवकों के लिए अच्छा रहा. शहर के सोगरा कॉलेज में नियोजन मेले का आयोजन किया गया. मेले में नालंदा समेत दूसरे जिले के लोगों ने भी भाग लिया. श्रम नियोजन विभाग द्वारा आयोजित मेले का उद्घाटन करते हुए डीएम डॉ.त्याग राजन ने कहा कि आज के समय में बेरोजगारी […]

बिहारशरीफ : शुक्रवार का दिन बेरोजगार युवकों के लिए अच्छा रहा. शहर के सोगरा कॉलेज में नियोजन मेले का आयोजन किया गया. मेले में नालंदा समेत दूसरे जिले के लोगों ने भी भाग लिया. श्रम नियोजन विभाग द्वारा आयोजित मेले का उद्घाटन करते हुए डीएम डॉ.त्याग राजन ने कहा कि आज के समय में बेरोजगारी एक ज्वलंत समस्या है. हर युवक युवती को एक नौकरी चाहिए.
लोगों को सहज तरीके से नौकरी मिले इसके लिए नियोजन मेले का आयोजन जिले में किया गया है. उन्होंने कहा ्रकि मेले का उद्ेश्य यह है कि योग्यता रखने वाले को भटकना नहीं पड़े.
नौकरी की तलाश में लोगों को बाहर जाने से छूटकारा मिल सकें. प्राइवेट हो या सरकारी नौकरी होती है. प्राईवेट सेक्टर में भी बहुत अच्छी-अच्छी कंपनियां हंै. डीडीसी कुंदन कुमार ने कहा कि युवाओं को सोच बदलनी होगी. प्रतियोगिता का समय है. कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. जिला नियोजन पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मेले में आनॅस्पाट ज्वाइनिंग लेटर दिया गया है. इस मौके पर जिला भविष्य निधि पदाधिकारी विजय कुमार , विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे.
सबसे अधिक मैटिक्स क्लोथिंग कंपनी ने दी नौकरी
नियोजन मेले में एक हजार 73 लोगों को ज्वाइनिग लेटर दिया गया. जिसमें गुड़गांव की मैट्रिक्स कंपनी प्रमुख हैं. जबकि मेले में 3808 लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन दिया. इसी प्रकार पीपल ट्री 17, राइटर सेफ गार्ड 20, नवभारत फर्टिलाइजर 15, यूरेका फोबर्स 17
राजस्थान सिनटेक्स 68, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस 28, भारत इंडस्ट्रीरियल 118, होप केयर 102, अजीथ टेक्नोलॉजी, एसआइएस 105, कमांडो सिक्यूरिटी 100, जी-4 70, कोणार्क सिक्यूरिटी 50, सेवा सहयोग सिक्यूरिटी 117

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें