Advertisement
होमगार्ड जवान की मौत
हादसा.थावे थाना चौक पर ड्यूटी के दौरान बाइक सवारों ने मारी ठोकर गोपालगंज : थावे थाने के होमगार्ड जवान की मौत सड़क हादसे में ड्यूटी के दौरान हो गयी. बाइक सवार युवकों ने थावे थाना चौक पर धक्का मार कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने चालक समेत दो युवकों को इस मामले में […]
हादसा.थावे थाना चौक पर ड्यूटी के दौरान बाइक सवारों ने मारी ठोकर
गोपालगंज : थावे थाने के होमगार्ड जवान की मौत सड़क हादसे में ड्यूटी के दौरान हो गयी. बाइक सवार युवकों ने थावे थाना चौक पर धक्का मार कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने चालक समेत दो युवकों को इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मृतक जवान सीवान जिले के मैरवा थाना के पिपरा मिश्रौली गांव के पारसनाथ प्रसाद था. वह थावे थाना में कार्यरत था.
शुक्रवार को जवान की मौत होने की खबर पर सदर अस्पताल में पुलिस अधिकारियों ने पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद होमगार्ड कार्यालय पर मृत जवान को सलामी देकर परिजनों को शव सौंप दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार की रात थावे थाना चौक पर ड्यूटी में पारसनाथ प्रसाद तैनात थे. इसी बीच तेज रफ्तार में आर हे बाइक सवार दो युवकों ने जवान को धक्का मार दिया.
हादसे में गंभीर रूप से घायल जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जवान की हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
इलाज के दौरान देर रात घायल जवान की मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही पुलिस मकहमे में शोक की लहर दौड़ गयी. उधर, पुलिस ने वृंदावन गांव के बाइक चालक चंदन कुमार सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
अंत्येष्टि के लिए सात हजार मिला : जवान की मौत होने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया.इसके बाद होमगार्ड कार्यालय पर सलामी दी गयी. सलामी के बाद अंत्येष्टि के लिए संघ की ओर से सात हजार रुपये दिये गये. साथ ही परिवार के आश्रित को नौकरी व अन्य सहायता दिलाने की आश्वासन दिया गया. इस मौके पर सुरेंद्र चौधरी, राजेंद्र प्रसाद, विजेंद्र कुमार, संतोष पांडेय, रामकांत प्रसाद, भगवान जी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement