11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पठानकोट के मास्टरमाइंट अजहर मसूद पर प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के द्वारा पठानकोट हमले की जांच के लिए बनायी गयी स्पेशल जांच टीम ने कहा है कि आतंकवादीजैश एमोहम्मदकेचीफ मसूद अजहर पर प्राथमिकी दर्ज की जाये. पाकिस्तान के अखबार द न्यूज ने अपनी खबर में बताया है कि पाकिस्तानी जांच एजेंसी ने यह सिफारिश भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के द्वारा पठानकोट हमले की जांच के लिए बनायी गयी स्पेशल जांच टीम ने कहा है कि आतंकवादीजैश एमोहम्मदकेचीफ मसूद अजहर पर प्राथमिकी दर्ज की जाये. पाकिस्तान के अखबार द न्यूज ने अपनी खबर में बताया है कि पाकिस्तानी जांच एजेंसी ने यह सिफारिश भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के द्वारा दी गयी जानकारी व तथ्य के आधार पर की है. डोभाल ने ये तथ्य व जानकारी पाकिस्तान में अपने समकक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जनरल नासीर खान जंजुआ को दी थी.

अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ संबंधित लोगों से बात करने के बाद आतंकवादी मसूद अजहर के अलावा चार हमलावरों व अन्य सहयोगियों के खिलाफ लाहौर के काउंटर टेरेरिज्म डिपार्टमेंट में या फेडरल इनवेस्टिगेशन एजेंसी में शिकायत दर्ज करने का आदेश दे सकते हैं.

वहीं, खबर यह भी है कि भारत द्वारा दी गयी जानकारी की पाकिस्तान ने समीक्षा की गयी है और आंशिक रूप से इसकी पुष्टि की गयी है. हालांकि अबतक मसूद अजहर से पूछताछ नहीं की गयी है, जिसे पिछले दिनों सुरक्षा हिरासत में लिया गया था. उधर, आज खबर आयी है कि पाकिस्तान पुलिस ने पठानकोट हमले के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें