7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मियों में दिल्ली वासियों की प्यास बुझाएगा ‘वॉटर एटीएम’

मनी एटीएम हम सभी जानते हैं लेकिन ‘वॉटर एटीएम’ के बारे में कभी सुना था? नहीं न तो लीजिए अब दिल्लीवासियों के लिए जल्द लगाया जा रहा है वॉटर एटीएम जो भीषण गर्मी में नई दिल्ली इलाके में प्यास बुझाने काकाम करेगा. अब दिल्लीवासियों को गर्मियों में पीने के लिए पानी की बोतल खरीदने की […]

मनी एटीएम हम सभी जानते हैं लेकिन ‘वॉटर एटीएमके बारे में कभी सुना था? नहीं न तो लीजिए अब दिल्लीवासियों के लिए जल्द लगाया जा रहा है वॉटर एटीएम जो भीषण गर्मी में नई दिल्ली इलाके में प्यास बुझाने काकाम करेगा.

अब दिल्लीवासियों को गर्मियों में पीने के लिए पानी की बोतल खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) अपने 66 क्षेत्रों में वॉटर एटीएम की सुविधा मुहैया कराने जा रही है.

अप्रैल में 66 जगहों पर वाटर एटीएम लगाने का प्लान किया गया है. इसके लिए एनडीएमसी टेंडर जारी करने के साथ पानी की कीमत भी तय करेगी.

एनडीएमसी का कहना है कि पानी बहुत ही रियायती दरों पर मुहैया कराया जाएगा. लोग एक, दो रुपये के सिक्के के साथ मेट्रो कार्ड से भी वॉटर एटीएम से पानी ले सकेंगे.

एनडीएमसी अध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि 66 स्थानों में ज्यादातर स्थान मुख्य बाजार होंगे. अभी उन स्थानों को मार्क किया जा रहा है. इसके साथ छह झुग्गी बस्तियों में भी वॉटर एटीएम लगाए जाएंगे, जहां लोग एक साथ पांच लीटर से अधिक पानी निकाल सकेंगे.

कनॉट प्लेस, खान मार्केट, सरोजनी नगर, खन्ना मार्केट सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर वॉटर एटीएम लगाए जाएंगे. इन जगहों पर 24 घंटे पानी उपलब्ध कराने की योजना है.

पहले फेज में 66 वाटॅर एटीएम लगाए जाएंगे. इनकी सफलता को देखते हुए वॉटर एटीएम की सुविधा 66 से बढ़ाकर 200 कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि वाटर एटीएम में शुरुआत में तो पैसे के माध्यम से पानी निकाला जा सकेगा, लेकिन बाद में इसे स्मार्ट कार्ड आधारित कर दिया जाएगा. इसके लिए मेट्रो से भी बात की जा रही है ताकि लोगों को मेट्रो के कार्ड से ही पानी मिल सके.

इस पूरी प्रणाली पर विस्तार से काम किया जा रहा है। एटीएम में पानी की बोतल भरने की भी सुविधा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें