11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ट्रैफिक इंस्पेक्टर के घर दो लाख की चोरी

सरिया : हजारीबाग रोड स्टेशन में पदस्थापित रेल यातायात निरीक्षक मनोज कुमार नीरज के बंद क्वार्टर से चोरों ने नगदी, जेवरात समेत लगभग दो लाख की संपति चुरा ली. भुक्तभोगी ने इसकी सूचना सरिया थाना को दी. इसके बाद थाना प्रभारी केएन सिंह ने मामले की जांच की. श्री नीरज ने बताया की वह सरिया […]

सरिया : हजारीबाग रोड स्टेशन में पदस्थापित रेल यातायात निरीक्षक मनोज कुमार नीरज के बंद क्वार्टर से चोरों ने नगदी, जेवरात समेत लगभग दो लाख की संपति चुरा ली. भुक्तभोगी ने इसकी सूचना सरिया थाना को दी. इसके बाद थाना प्रभारी केएन सिंह ने मामले की जांच की. श्री नीरज ने बताया की वह सरिया रेलवे फाटक के नजदीक क्वार्टर संख्या 37 सीडी में रहते है़ बीते 10 फरवरी को परिवार के साथ अपने घर बेगुसराय गये थे. गुरुवार की शाम लौटने पर चोरी का पता चला. चोर क्वार्टर का पिछला दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे थे.
कमरे में रखी आलमीरा को तोड़ सोने की दो चेन, तीन जोड़ी कान की बाली, दो अंगूठी, एक टिका, दो जोड़ी चांदी की पायल और चार हजार रुपया नगदी चुरा ले गये. घर में रखे सारे कपड़ों को भी बिखेर दिया गया था. सरिया थाना प्रभारी ने कहा की आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर सरिया डीएसपी दिपक कुमार शर्मा ने बताया की मामले की जानकारी मिली है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें