19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय में किया हंगामा

इसुआपुर : दो वर्षों से छात्रवृत्ति और पोशाक की राशि नहीं मिलने से आक्रोशित छात्रों का गुस्सा फुट पड़ा. छात्रों ने विद्यालय में जम कर हंगामा किया और दर्जनों बेंच को तोड़ कर अपने गुस्से का इजहार किया. बच्चों के आक्रोश को देख शिक्षक विद्यालय से फरार हो गये. घटना की सूचना पुलिस को दी […]

इसुआपुर : दो वर्षों से छात्रवृत्ति और पोशाक की राशि नहीं मिलने से आक्रोशित छात्रों का गुस्सा फुट पड़ा. छात्रों ने विद्यालय में जम कर हंगामा किया और दर्जनों बेंच को तोड़ कर अपने गुस्से का इजहार किया. बच्चों के आक्रोश को देख शिक्षक विद्यालय से फरार हो गये. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस विद्यालय पहुंच कर बच्चों को समझा-बुझा कर शांत कराया. घटना उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अफजलपुर की है.

बताया जाता है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अफजलपुर में दो वर्षों में मात्र लड़कियों को ही छात्रवृत्ति की राशि मिली, छात्रों को न पोशाक राशी मिली और न छात्रवृत्ति की राशी मिली. शिक्षकों ने इसके लिए बच्चों को 5 फरवरी को बुलाया था, पर बच्चों को कोई राशि नहीं दी गयी. पुनः उन्हें बुलाया गया पर गुरुवार को भी उन्हें पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि नहीं दी गयी, तो बच्चे आक्रोशित हो गये और विद्यालय में जम कर हंगामा किया.

इतना से बच्चों को गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो उन्होंने विद्यालय के बेंच-कुर्सी तोड़ कर अपना आक्रोश जताया. बच्चों का गुस्सा देख शिक्षक अपने कमरे में दुबक गये. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी, तो सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार घटना स्थल पर पहुंच छात्रों को शांत कराया. बच्चों में पिंटू, सचिन, नीरज, अनीस, लड़कियों में प्रभा, संध्या, नेहा आदि ने बताया की विद्यालय में न पढ़ाई होती है और न शिक्षक समय पर आते हैं. एमडीएम में बड़े पैमाने पर धांधली की जाती है.

विद्यालय में 500 छात्रों का नामांकन है, पर मात्र 200 छात्र ही उपस्थित होते हैं. इधर, विद्यालय के प्रचार्य हरिवंश यादव ने बताया की विद्यालय का वित्तीय प्रभार कामेश्वर राय के पास है, जो कोई हिसाब नहीं देते और छात्रों को परेशान करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें