कटोरिया : टोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर कठौन व राधानगर गांव के बीच महादलित टोला के निकट बुधवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक जख्मी हो गया़ काफी देर तक जख्मी युवक सड़क किनारे ही पड़ा रहा़ ग्रामीणों द्वारा अस्पताल में इसकी सचूना दिये जाने के बावजूद मौके पर एंबुलेंस या कोई अन्य वाहन नहीं पहुंची़
परिणाम स्वरूप जख्मी युवक घटनास्थल पर ही रात भर तड़पता रहा़ इसके बाद गुरुवार की सुबह कठौन गांव के युवक खुर्शीद अंसारी व नौसाद अंसारी ने मिल कर जख्मी को रेफरल अस्पताल में भरती कराया़ प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बांका रेफर कर दिया गया़