बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाडंगी ने विधान सभा में गुरुवार को शून्य काल में चाकुलिया प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग उठायी. विधायक ने कहा कि यहां कॉलेज नहीं होने से विधार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए 40 किलोमीटर घाटशिला या 80 किमी दूर जमशेदपुर जाना पड़ता है.
Advertisement
चाकुलिया में खुले डिग्री कॉलेज
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाडंगी ने विधान सभा में गुरुवार को शून्य काल में चाकुलिया प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग उठायी. विधायक ने कहा कि यहां कॉलेज नहीं होने से विधार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए 40 किलोमीटर घाटशिला या 80 किमी दूर जमशेदपुर जाना पड़ता है. बहरागोड़ा में बने कृषि […]
बहरागोड़ा में बने कृषि विज्ञान केंद्र:इससे पहले बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने गुरुवार को विधानसभा में तारांकित प्रश्न के तहत बहरागोड़ा में कृषि विज्ञान केंद्र खोलने की मांग की. विधायक ने कहा कि बहरागोड़ा प्रखंड कृषि प्रधान है. यहां सबसे अधिक धान, सब्जी और काजू की खेती होती है. यहां 25 एकड़ भूमि पर सरकारी फॉर्म हाउस है. यह फॉर्म हाउस परती पड़ा है. इसकी भूमि काफी उपजाऊ है. मगर जमीन का अतिक्रमण हो रहा है. विधायक ने कहा कि कृषि महाविद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र के साथ कृषि एवं बागवानी प्रशिक्षण और प्रदर्शन क्षेत्र स्थापित किया जाय.
सभी तालाब और बांध का जीर्णोंद्धार हो:तारांकित प्रश्न के तहत विधायक ने सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए जनहित में इस राज्य के सभी गैर सरकारी तालाब, बांध, आहर का जीर्णोंद्धार युद्ध स्तर पर कराये. क्योंकि जीर्णोंद्धार के अभाव में इनके जल संचयन की क्षमता का ह्रास हो रहा है. इन तालाब, बांध और आहरों में सालों पानी रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement