11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झुमरीतिलैया की मनीषा दूसरे स्थान पर

टीटी यंग स्टार रीडर सीजन- 6 प्रतियोगिता – 135 स्कूलों के बच्चों ने लिया था हिस्सा – 1.10 लाख छात्रों में चुनी गयी झुमरीतिलैया : अंग्रेजी समाचार पत्र टेलीग्राफ द्वारा आयोजित टीटी यंग स्टार रीडर सीजन- 6 प्रतियोगिता में मेरिडिअन एकेडमी गुमो की छात्रा मनीषा सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त कर माता-पिता के साथ स्कूल […]

टीटी यंग स्टार रीडर
सीजन- 6 प्रतियोगिता
– 135 स्कूलों के बच्चों ने लिया था हिस्सा
– 1.10 लाख छात्रों में चुनी गयी
झुमरीतिलैया : अंग्रेजी समाचार पत्र टेलीग्राफ द्वारा आयोजित टीटी यंग स्टार रीडर सीजन- 6 प्रतियोगिता में मेरिडिअन एकेडमी गुमो की छात्रा मनीषा सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त कर माता-पिता के साथ स्कूल भी मान बढ़ाया है. इसके लिए निदेशक डाॅ निवास कुमार व प्राचार्य नवीन कुमार ने मनीषा को मोमेंटो देकर हौसला बढ़ाया.
निदेशक व प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा में राज्य के 135 स्कूलों के एक लाख, 10 हजार छात्र शामिल हुए थे. सफलता के लिए मनीषा को टेलीग्राफ की ओर से पुरस्कार के रूप में एक टैबलेट मिला है.
उन्होंने बताया कि इस स्कूल के छात्र नमन वर्मा, नीतीश कुमार, सूरज कुमार, रौनक रंजन, विकास कुमार यादव और अभिषेक कुमार ने साइंस ओलिंपियाड के सेकेंड लेवल की परीक्षा के लिए सफलता पाई है. मौके पर शिक्षकों में सुभय कुमार, मंटू लाल शर्मा, अमरेश कुमार, अंजली सिन्हा, सुप्रिया गौरव मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें