आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत डूरांड हॉल के पास से सोमवार को अपहृत रेल पार मक्कू मोहल्ला निवासी मुहम्मद आजम (23) को चांडिल से बरामद किया गया. बुधवार को वह अपने आवास लौटा. उसका दावा है कि वह झारखंड के पिटकी रेलवे गेट क्रॉसिंग के निकट अपहत्र्ताओं के चंगुल से भाग निकला. पुलिस उससे पूछताछ करेगी. कांग्रेस नेता मुनीर बेग ने कहा कि उसके अपहरण में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी न हुयी तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा.
मुहम्मद आजम के पिता मुहम्मद सिराज छोटे होटल का संचालन करते हैं. मुहम्मद आजम सोमवार को होटल से पैसे लेकर बाजार बेल्ट खरीदने जा रहा था. डूरांड हॉल के पास ओमनी वैन से उसका अपहरण कर लिया गया. उसने बताया कि उसे बेहोश होनेवाली दवा सूंघा दी गयी. इसके बाद उसके साथ मारपीट की गयी. उसके हाथ और पांव बांध कर वैन में डाल दिया गया. झारखंड के पिटकी गेट रेलवे क्रॉसिंग गेट के पास वैन जाम में फंस गयी. इसका फायदा उठा कर वह भाग निकला.
काफी देर तक वह जंगल में छिपा रहा. इसके बाद वह चांडिल चौक पहुंचा. चांडिल में उसके मामा का निवास स्थान है. उसने मामा को पूरे प्रकरण की जानकारी दी. इसकी जानकारी चांडिल थाना पुलिस को दी गयी.
इधर आजम के पिता सिराज ने आसनसोल साउथ थाना में उसके अपहरण की शिकायत दर्ज करायी. आरोप है कि पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की. इधर आजम के मामा ने उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी.
मुहम्मद सिराज बुधवार को उसे लेकर आसनसोल लौटे. आसनसोल साउथ थाना पुलिस को सूचित किया गया. समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता मुनीर बेग ने कहा कि इस मामले में पुलिस की भूमिका काफी नकारात्मक है. पहले तो अपहरण के बजाय गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गयी. आजम के सकुशल लौट आने के बाद भी पुलिस निष्क्रिय है. अपराधी अभी खुला घुम रहा है. इस मामले में पुलिस द्वारा जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं करेगी तो इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से कर आंदोलन किया जायेगा.