13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्ति के रंग में रंगा चमगुदोकला

जयनगर : चमगुदोकला गांव में बुधवार को कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्रीश्री 108 मारुति नंदन हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू हुआ. इसका उदघाटन पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया. मुख्य अतिथि ध्वजाधारी धाम के महंत सुखदेव दास जी महाराज ने जयघोष के साथ यज्ञ की सफलता की कामना की. यज्ञ में 18 को […]

जयनगर : चमगुदोकला गांव में बुधवार को कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्रीश्री 108 मारुति नंदन हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू हुआ. इसका उदघाटन पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया. मुख्य अतिथि ध्वजाधारी धाम के महंत सुखदेव दास जी महाराज ने जयघोष के साथ यज्ञ की सफलता की कामना की.
यज्ञ में 18 को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, वेद पाठ व हवन, 19 को रामचरितमानस पाठ, 20 को आगवाह्य पाठ व आरती, 21 को जलाधिवास व मानस पाठ, 22 को अनाधिवास, 23 को वस्त्राधिवास, 24 को फलाधिवास व पुष्पाधिवास, 25 को प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति, ब्राह्मण भोजन, कन्या भोजन व भंडारा के साथ यज्ञ का समापन होगा.
इसमें प्रतिदिन वेदी पूजन व रात को आरती व प्रवचन होगा. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने तिलैया डैम उतरवाहिनी नदी से कलश में जल भर कलश को यज्ञ मंडप में स्थापित किया. यज्ञ के यज्ञाधीश भोलानाथ पांडेय चंदवारा, वाराणसी के यज्ञाचार्य कृष्णलाल कन्हैया व उपाचार्य विनोद शास्त्री है. मौके पर माले नेता श्यामदेव यादव, रामप्रसाद यादव, युवा समाजसेवी उमेश यादव, पंसस विंदवा देवी, मुन्ना यादव, ललिता देवी, शिवकुमार यादव, खूबलाल यादव, प्रभु यादव आदि मौजूद थे. यज्ञ को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष रूपलाल यादव, शंभु यादव, राजेश यादव, अर्जुन यादव, बीरेंद्र यादव, बालदेव, मुंशी, उपेंद्र यादव भगत जी, योगेंद्र यादव, प्रकाश आदि लगे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें