जहानाबाद सदर : ऐल्कम सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत ऐलकेम लेब्रोरेट्री के चेयरमैन सम्प्रदा सिंह के द्वारा घोसी, मोदनगंज, एवं हुलासगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है. आगामी 20 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में कैंसर पैसेंट एंड एशोसिएशन मुंबई से बीस सदस्यीय चिकित्सक दल द्वारा लोगों का नि:शुल्क इलाज किया जायेगा.
चिकित्सकों के दल द्वारा आंख, कान, नाक, हड्डी रोग के इलाज करने के साथ स्वास्थ्य की जांच भी की जायेगी. ऐलकेम सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आगामी 20 फरवरी को उच्च विद्यालय भारथु, 21 फरवरी को उच्च विद्यालय बंधुगंज, 22 फरवरी को पीजी पब्लिक स्कूल घोसी, 23 फरवरी को उच्च विद्यालय हुलासगंज, 24 फरवरी को उच्च विद्यालय सोनवां तथा 25 फरवरी को मध्य विद्यालय गिंजी को आयोजित किया जाना है. भारथू के शिविर का उद्घाटन डीएम मनोज कुमार सिंह करेगें. जबकि अतिथि पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार तथा एसडीओ डाॅ. नवल किशोर चौधरी होगें. बंधुगंज में शिविर का उद्घाटन सांसद डाॅ. अरुण कुमार करेगें.
जबकि विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्षा संगीता देवी एवं डीडीसी रामरूप प्रसाद होगें. घोसी में शिविर का उद्घाटन एएसपी रणजीत कुमार, हुलासगंज में पूर्व विधायक राहुल कुमार, सोनवां में माननीय उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश वीएन सिन्हा तथा गिंजी में आयोजित होनेवाला शिविर का उद्घाटन एएसपी रणजीत कुमार सिंह करेगें. नि:शुल्क चिकित्सा शिविर की कमान ऐलकेम लेबोरेट्री के प्रशासक सत्येंद्र कुमार संभाल रहे हैं, जबकि चिकित्सा शिविर के संरक्षक उद्योगपति सतीश कुमार सिंह हैं, उपरोक्त बातों की जानकारी नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के कार्यक्रम समन्वयक पंकज कुमार ने दी.