7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर घर में किया जाये शौचालय का निर्माण

मधेपुरा : स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार एक ओर जहां प्रयास रत है. वहीं अब शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीणों इलाकों में भी लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे है. लोगों को शौचालय निर्माण के प्रति जागरूक कर उससे होने वाले लाभों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. वहीं […]

मधेपुरा : स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार एक ओर जहां प्रयास रत है. वहीं अब शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीणों इलाकों में भी लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे है. लोगों को शौचालय निर्माण के प्रति जागरूक कर उससे होने वाले लाभों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. वहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री का संकल्प है पूज्य बापू के 150 वीं जयंती दो अक्टुबर 2019 पर उन्हें स्वच्छ भारत के रूप में श्रद्धांजलि अर्पित करें. जिसके तहत हर घर में शौचालय का निर्माण हो जिसके तहत हर घर में शौचालय का निर्माण हो इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

शौचालय निर्माण
का लक्ष्य
हर घर में हो शौचालय निर्माण को लेकर जिला लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण द्वारा लोगों प्रेरित किया जा रहा है. विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने बताया कि जिले में तीन लाख 61 हजार 666 परिवार ऐसे है जिन्हें अपना शौचालय नहीं है. इसी लक्ष्य को ध्यान में रख कर प्रतिवर्ष के हिसाब से लक्ष्य निर्धारित किया गया है और जिले में 2015-16 का लक्ष्य 87 हजार शौचालय निर्माण की योजना है.
शौचालय निर्माण की दिशा में हुआ कार्य
पूरे जिले में स्वच्छ भारत का सपना साकार करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. हालांकि कार्य की प्रगति जोरों पर नहीं है. लक्ष्य के अनुरूप जिले में आठ हजार शौचालय का निर्माण किया जा चुका है.
दी जा रही है सहायता राशि
शौचालय निर्माण के लिए एक ओर जहां लोगों को इससे होने वाले फायदा के बारे में बताया जा रहा है. सरकार द्वारा सहायता राशि देकर शौचालय निर्माण में आने वाली आर्थिक रूकावट को दूर कर दिया है. शौचालय निर्माण में लाभुक द्वारा अपना शौचालय पानी भंडारण के साथ खुद निर्माण करेंगे और सरकार प्रोत्साहन राशि के रूप में 12 हजार रुपये का भुगतान लाभुक के खाते में करेंगी. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता ने बताया कि शौचालय निर्माण को लेकर भारत सरकार ने बीपीएल वर्ग के साथ एपीएल वर्गों का समावेश कर दिया है. जिसमें महिला प्रधान, लघुसिंमांत किसान, भूमिहीन मजदूर आदि शामिल है
और इनके अतिरिक्त उन्हें लोहिया स्वच्छता के तहत शौचालय का निर्माण करेंगे. निर्माण कार्य के लिए 46 सौ रूपये का भुगतान किया जायेगा. सभी परिवार शौचालय निर्माण पानी भंडारण के साथ स्वयं करेंगे. और विहित प्रपत्र निर्माणाधीन शौचालय की एक फोटो एवं निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद भी एक फोटो लाभुक द्वारा पीएचइडी विभाग में जमा करने के बाद 15 दिनों के अंदर राशि का भुगतान लाभुक के खाते में किया जायेगा.
लोगों का हो
अपना शौचालय
हर घर में सभी परिवारों का अपना स्वयं का शौचालय हो. प्रखंड स्तर पर प्रखंड समन्वयक के द्वारा लोगों को जानकारी दी जा रही है. निर्माण कार्य सही ढंग से हो लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. शौचालय निर्माण से बीमारी से बचाव, स्वच्छ वातावरण में मदद, पर्यावरण दृष्टी से लाभकारी जैसे अनेक फायदे है.
प्रखंड को मिली जमीन
शंकरपुर :प्रखंड कार्यालय स्थापना काल से ही प्रखंड को अपना जमीन उपलब्ध नहीं रहने कारण प्रखंड के सभी कार्यालय भवन विहीन महसूस कर रहा था. जो अब जल्द खत्म होने जा रहा है मालूम हो की प्रखंड के सभी कार्यालय और थाना स्वास्थ्य केंद्र को जमीन उपलब्ध कराने को लेकर जिला पदाधिकारी के द्वारा अंचलाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था. जिसपर अंचलाधिकारी ज्ञान प्रकाश सेराफीम ने पहले प्रखंड के इर्द गिर्द सरकारी जमीन को खोजने का प्रयास किया. लेकिन इसमे सफल नहीं हो सका पुनः निशिहर पुर में प्रखंड के लिए जमीन एकत्रित करने का काम शुरू किया गया.
जिसपर शंकरपुर के दुकानदार सहित आम लोगों ने एक बैठक कर काफी आपत्ति वयक्त किया. अंचलाधिकारी ने उक्त जमीन को छोर कर पुनः दूसरा जमीन अधिग्रहण करने का काम शुरू किया. जिसमें प्राप्त कर लिया. इस बाबत अंचलाधिकारी ज्ञान प्रकाश सेराफीम ने बताया की प्रखंड के लिए चार एकड़ और रास्ते के लिए पांच कट्ठा जमीन शंकरपुर के भोला सिंह पिता स्व हलधर सिंह के द्वारा रैयती जमींन दान के रूप में दिया गया. जिसका सारी प्रक्रिया पूरा कर जिलापदाधिकारी के पास भेजा जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें