17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में लगेगा वाटर प्यूरीफायर

सांसद ने की स्वास्थ्य विभागों की समीक्षा खगड़िया : जिला स्तर पर स्वास्थ्य निगरानी टीम का गठन किया गया है. टीम का अध्यक्ष स्थानीय सांसद को बनाया गया है. यह टीम प्रत्येक तीन माह में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करेगी. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी टीम की पहली बैठक सांसद चौधरी महबूब […]

सांसद ने की स्वास्थ्य विभागों की समीक्षा

खगड़िया : जिला स्तर पर स्वास्थ्य निगरानी टीम का गठन किया गया है. टीम का अध्यक्ष स्थानीय सांसद को बनाया गया है. यह टीम प्रत्येक तीन माह में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करेगी.
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी टीम की पहली बैठक सांसद चौधरी महबूब अली कैसर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सांसद ने सबसे पहले सिविल सर्जन से स्वास्थ्य विभाग में चल रही सभी योजनाओं की जानकारी ली तथा योजना की प्रगति रिपोर्ट सिविल सर्जन से मांगी. बैठक में सांसद ने नियमित टीकाकरण, बंध्याकरण के अलावा सिजेरियन ऑपरेशन के बारे में सिविल सर्जन से पूछा गया. सांसद ने सिविल सर्जन को सदर अस्पताल में नियमित रूप से सिजेरियन ऑपरेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. बैठक में सदर अस्पताल परिसर में जल मीनार के निर्माण पर भी चर्चा हुई.
जिस पर सांसद ने अपने सांसद कोष से मदद मुहैया कराने की बातें कहीं तथा निर्माण के लिए स्थानीय विधायक से भी मदद करने का अनुरोध किये जाने की बातें कहीं. बैठक में निगरानी टीम के अध्यक्ष सह सांसद ने स्वास्थ्य विभागों के अधिकारियों को कई निर्देश दिये. अगले बैठक के पूर्व इन निर्देशों का अनुपालन भी कराने को कहा. मौके पर डीएम साकेत कुमार, डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, वरीय उपसमाहर्ता सिया राम सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें