मां पार्वती की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा
Advertisement
पूजा-अर्चना . श्रृंगिऋषि धाम में उमड़े हजारों श्रद्धालु, शाम पांच बजे ओडिसा से मंगवायी मूर्ति
मां पार्वती की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा श्रद्धालुओं के दान की राशि से प्रतिमा स्थापित चानन : श्रृंगी ऋषि धाम जंगलों के बीच वादियों में बसा है. यह वह स्थान जहां राजा दशरथ ने पुत्र प्राप्ति कर मुंडन के लिये आये थे. कथाकारों के अनुसार राजा दशरथ यहीं आकर मुनी श्रृंगी ऋषि में पुत्र के लिये […]
श्रद्धालुओं के दान की राशि से प्रतिमा स्थापित
चानन : श्रृंगी ऋषि धाम जंगलों के बीच वादियों में बसा है. यह वह स्थान जहां राजा दशरथ ने पुत्र प्राप्ति कर मुंडन के लिये आये थे. कथाकारों के अनुसार राजा दशरथ यहीं आकर मुनी श्रृंगी ऋषि में पुत्र के लिये आशीर्वाद लिये. बाद में उन्हें चार पुत्र हुआ, राम, लक्ष्मण, भरत तथा शत्रुघ्न. जिसका मुंडन इसी धाम में किया गया था. इससे जुड़ी बहुत सारी कथाएं हैं.
यह सूर्यगढ़ा व चानन के सीमा रेखा पर पड़ता है. यहां शिवरात्रि, एक जनवरी तथा अन्य पावन दिनों पर लोग पूजा पाठ के अलावे पिकनिक का भी आनंद उठाने आते हैं. पिछले वर्ष 19 फरवरी 2015 को अज्ञात चोरों के द्वारा माता पार्वती की प्रतिमा चोरों के द्वारा माता पार्वती की मूर्ति चोरी कर लिया गया था. इस घटना से श्रद्धालुओं को काफी दुख पहुंचा. मां पार्वती की मूर्ति ओड़ीसा से मंगवा कर 17 फरवरी को शाम पांच बजे प्राण-प्रतिष्ठा किया गया.
इससे पूर्व उन स्थान पर 72 घंटे का अखंड रामधुनी का आयोजन किया गया. प्रतिमा चोरी होने के बाद श्रद्धालुओं ने चंदा कर मूर्ति लाया. प्राण-प्रतिष्ठा के समय वर्तियों में शेखपुरा के गुरु प्रसाद, अंजली देवी, संतोष कुमार, इंद्रणी देवी, संजय सिंह, गीता देवी, स्थानीय पुरोहित राजेंद्र झा, पंकज झा, नीरज झा व मृत्युंजय झा मुख्य पुरोहित में प्रजापति झा व कमल झा, कार्यकर्ताओं मेगोविंद प्रसाद, संगीता, रानी, अभिषेक कुमार, पिंटू कुमार, बेचन कुमार, सूर्यदेव यादव, सौरभ कुमार, त्रिपुरारी सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement