सुपौल : शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाये जाने के उद्देश्य से सड़क की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के उद्देश्य से नगर परिषद व अनुमंडल प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है़ अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराये जाने के लिए बुधवार को अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी़
प्रशासन द्वारा की गयी इस कार्रवाई की वजह से फुटपाथी दुकानदारों में हड़कंप मच गया़ बुधवार के अहले सुबह जैसे ही मुख्यालय स्थित लोहिया नगर चौक पर जेसीबी मशीन के माध्यम से अतिक्रमण हटाया जाने लगा, शेष अतिक्रमणकारियों ने स्वत: सड़क की अतिक्रमित भूमि को खाली करना शुरू कर दिया़ इस अतिक्रमण हटाओं अभियान की मॉनिटरिंग स्वयं सदर अनुमंडल पदाधिकारी एनजी सिद्दीकी कर रहे थे़ वहीं इस कार्य में काफी संख्या में पुलिस बलों को लगाया गया था़
कार्रवाई को लोगों ने सराहा
जिला मुख्यालय की मुख्य सड़क के अतिक्रमित रहने के कारण विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे शहर वासियों ने प्रशासन के इस कार्रवाई की जम कर सराहना की़ नगर परिषद के जेसीबी मशीन से जब अतिक्रमण हटाना आरंभ किया गया तो मौके पर उपस्थित लोगों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गयी़ वहीं इस बात की भी चर्चा की जा रही थी कि कहीं कुछ दिनों बाद फिर वही स्थिति नहीं हो जाय, इस पर भी ध्यान देना आवश्यक है़ लोगों ने बताया ने बताया कि प्रशासन द्वारा समय समय पर इस प्रकार की कार्रवाई करायी जाय तो सरकारी भूमि का अतिक्रमण कभी नहीं होगा़ साथ ही समय- समय पर कार्रवाई होने से दुकानदारों के सोच में भी बदलाव आयेगा़
स्वच्छ व सुंदर दिखेगा जिला मुख्यालय
अतिक्रमित भूमि को खाली कराने में जुटे नप के कर्मियों ने बताया कि ग्रीन सुपौल- क्लिन सुपौल बनाये जाने को लेकर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है़
दुकानदारों द्वारा सड़क की भूमि को अतिक्रमित कर दुकान की सामग्री को सजाया जाता है़ सदर एसडीओ एनजी सिद्दीकी ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में अतिक्रमण हटाया जा रहा है़ लोहियानगर चौक मुख्यालय का काफी व्यस्ततम स्थान है़ अतिक्रमण की वजह से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है़ बताया कि शहर के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है़ इसी के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है़