भागलपुर : बरारी थानाक्षेत्र के सुर्खीकल मुहल्ले में बुधवार देर रात गैस सिलिंडर लेने के बहाने घर से बाहर बुला कर युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. हमलावरों ने सुर्खीकल निवासी संजीव साह पुत्र स्व सुरेश साह के सीने में गोली मारी. गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वह लोगों को घर पर एलपीजी गैस सिलिंडर की डिलिवरी देने का काम करता था.
Advertisement
घर से बाहर बुलाया मार दी गोली, मौत
भागलपुर : बरारी थानाक्षेत्र के सुर्खीकल मुहल्ले में बुधवार देर रात गैस सिलिंडर लेने के बहाने घर से बाहर बुला कर युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. हमलावरों ने सुर्खीकल निवासी संजीव साह पुत्र स्व सुरेश साह के सीने में गोली मारी. गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वह […]
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
200 रुपये एकस्ट्रा देने की कही बात
बुधवार की रात संजीव अपने घर में पत्नी पूजा देवी व तीन वर्षीय पुत्र प्रियांशु व एक वर्षीय बेटे के साथ था. संजीव साह के भाई दिलीप कुमार साह के मुताबिक, उसके भाई संजीव के मोबाइल पर रात 10:31 बजे मोबाइल नंबर 8863077457 से फोन आया और फोन करके कहा गया कि उसे सराय क्षेत्र में गैस सिलिंडर चाहिए. 200 रुपये एक्स्ट्रा दूंगा लेकिन अभी पहुंचा दो. संजीव ने कहा कि अगर उन्हें गैस लेना है तो घर पर आकर ले जाये. इसके बाद फोन करनेवाले ने कहा कि ठीक है आता हूं.
भाई ने आरोपियों को भागते हुए देखा
ठीक 10 मिनट बाद संजीव के दरवाजे पर किसी ने दस्तक दी और कहा कि बाहर आओ गैस लेना है. जैसे ही संजीव दरवाजा खोलकर घर से बाहर गली में निकला कि घर पहुंचे बदमाशों ने उसे गोली मार दी. गोली सीने में लगी और मौके पर ही वह गिर पड़ा. उधर दिलीप साह मुहल्ले में रहनेवाले प्रेम साह की बेटी की शादी में शामिल होकर अपने घर आ रहा था. उन्होंने बताया कि अपने भाई को नीचे गिरा देखा. तिलकामांझी हटिया रोड निवासी शिवेंद्र साह और उसके दोनों बेटे अजय साह व पंकज साह गली से भाग रहे थे. उन्होंने अजय व पंकज के हाथ में हथियार होने की बात भी कही.
आनन-फानन में संजीव साह को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची बरारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेेज दिया. देर रात बरारी पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया था, लेकिन इस बात से सभी पुलिसकर्मी इनकार कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement