बोकारो : पुलिस बल पर हमला कर सरकारी काम-काज में बाधा उत्पन्न करने के मामले में हरला थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. जेल जाने वाले अभियुक्तों में सेक्टर नौ के बड़ा खटाल निवासी मनीष यादव व संदीप उर्फ राहुल यादव शामिल हैं. प्राथमिकी हरला थाना के जमादार मनोज कुमार ने अपने बयान पर दर्ज करायी है. घटना गत 14 फरवरी की है.
स्थानीय लोगों से पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रात डेढ़ बजे कुछ शरारती तत्व तेज साउंड में बाजा बजा कर शोर-गुल कर रहे हैं. उक्त सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को बाजा बंद करने का निर्देश दिया, तो 50 की संख्या में युवकों ने मिल कर लाठी-डंडा व पत्थर से पुलिस गाड़ी पर हमला कर दिया. घटना में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. पत्थर से पुलिस बल को मामूली चोट भी लगी. पुलिस को जान बचा कर भागना पड़ा था.