सरायकेला : पुलिस आधुनिकीकरण करने की दिशा में एक और पहल करते हुए जिला के तेरह में से बारह थाने को क्राइम कंट्रोल नेटवर्किंग सिस्टम से जोड़ दिया गया है. सिर्फ चौका थाना का नया भवन बनने के कारण वहां कार्य शुरू नहीं हो पाया है. इस संबंध में एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि सीसीटीएनएस से पुलिस के कार्यों में पारदर्शिता आ जाएगी.
साथ ही समय की भी बचत होगी. एसपी ने बताया कि अगर थाना में कोई अपनी फरियाद ले कर आता है और उसके आवेदन को प्राप्त किया जाता है तो तुरंत इसकी ऑनलाइन इंट्री करनी पड़ेगी. श्री महथा ने बताया कि थाना की स्टेशन डायरी से लेकर प्राथमिकी दर्ज करने, अनुसंधान करने सहित सभी प्रकार के कार्य अब ऑनलाइन शुरू हो गये हैं. एसपी ने बताया कि प्रत्येक थाने में दो एक्सपर्ट जवान को प्रतिनियुक्त किया गया है जो ऑनलाइन कार्य कर रहे हैं.