11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइकोर्ट में एआइएलयू का प्रदर्शन

कोलकाता. जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में आॅल इंडिया लॉयर यूनियन ने कलकत्ता हाइकोर्ट में प्रदर्शन किया. इस दौरान मनमोहन गारोदिया नाम के एक व्यक्ति के विरोध करने पर जमकर हाथापाई हुई. एआइएलयू ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जानबूझ कर विरोध प्रदर्शन में बाधा डालने का आरोप लगाया. प्रदर्शन के […]

कोलकाता. जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में आॅल इंडिया लॉयर यूनियन ने कलकत्ता हाइकोर्ट में प्रदर्शन किया. इस दौरान मनमोहन गारोदिया नाम के एक व्यक्ति के विरोध करने पर जमकर हाथापाई हुई.

एआइएलयू ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जानबूझ कर विरोध प्रदर्शन में बाधा डालने का आरोप लगाया. प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता अमिताभ लाहा के विरोध करने पर उसके साथ यूनियन के सदस्यों ने मारपीट करने का प्रयास किया. इस मामले को लेकर बुधवार को हाइकोर्ट परिसर का माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण रहा. गौरतलब है कि बुधवार को यूनियन के सदस्यों ने आरएसएस दूर हटो, आरएसएस हटाओ, देश बचाओ के नारे लगाये.

इसके साथ ही इन लोगों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस मसले पर चुप्पी साधने पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. एआइएलयू के राज्य सचिव सुब्रत मुखर्जी ने इस घटना के पीछे संघ परिवार का हाथ होने तथा देश का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया.

हावड़ा जिला कोर्ट में वकीलों ने किया प्रदर्शन
जेएनयू में घटी घटना के बाद गिरफ्तार किये गये छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार पर पुलिस और आरएसएस के समर्थकों द्वारा हमला, सीताराम येचुरी को धमकी तथा दिल्ली स्थित एके गोपालन भवन के बोर्ड पर अज्ञात लोगों द्वारा कालिख पोतने के विरोध में हावड़ा जिला कोर्ट परिसर में वकीलों ने प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया लायर्स यूनियन की हावड़ा जिला कमेटी के लगभग 60 अधिवक्ताओं ने बुधवार को कोर्ट परिसर में प्रदर्शन करते हुए कन्हैया की रिहाई की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें