Advertisement
रेलवे मैदान में जमा हुआ पानी
अकबरपुर : रोहतास रेलवे मैदान में दो पंचायतों का एकलौता मैदान हैं. जहां आज-कल पानी का जमाव होने से खिलाड़ियों को काफी परेशानी होती है. फुटबॉलर फिरोज अहमद उर्फ पप्पू, बालेकेश्वर ठाकुर, संतोष कुमार, सज्जाद खां का कहना है कि उचैला व अकबरपुर पंचायत के सभी नौजवान खिलाड़ियों का एकलौता मैदान होते हुए भी प्रशासन […]
अकबरपुर : रोहतास रेलवे मैदान में दो पंचायतों का एकलौता मैदान हैं. जहां आज-कल पानी का जमाव होने से खिलाड़ियों को काफी परेशानी होती है. फुटबॉलर फिरोज अहमद उर्फ पप्पू, बालेकेश्वर ठाकुर, संतोष कुमार, सज्जाद खां का कहना है कि उचैला व अकबरपुर पंचायत के सभी नौजवान खिलाड़ियों का एकलौता मैदान होते हुए भी प्रशासन या प्रतिनिधियों का आज तक कोई भी सहयोग मैदान के प्रति नहीं रहा. खिलाड़ियों का कहना है कि रोहतास बीडीओ से कई बार इसकी चर्चा व शिकायत की गयी कि मैदान के किनारे किनारे जो भी मकान हैं.
सभी का नाली का पानी मैदान में ही निकास होता है. इसकी वजह से पानी का जमाव रहता है. इस संबंध में बीडीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि यह मैदान रेलवे डालिमया का है. इसमें एनओसी लेने लेने के बाद ही कोई भी कार्य करना पड़ेगा. पानी का जमाव का निराकरण जल्द ही कर लिया जायेगी. इससे खिलाड़ियों की परेशानी दूर हो जायेगी. पंचायत स्तर के प्रतिनिधि पहल करें, तो एनओसी मिल सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement