रांची:मुंबई में आयोजित मेक इन इंडिया सप्ताह के तहत 17 फरवरी को झारखंड इनवेस्टर समिट का आयोजन किया गया. इस दौरान नयी उद्योग नीति भी जारी की गयी. अडाणी ग्रुप के साथ एमओयू भी किया गया. समिट को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नवंबर में रांची में होने वाले वर्ल्ड इनवेस्टर समिट के लिए उद्यमियों को आमंत्रित किया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ किये गये मेक इन इंडिया कार्यक्रम के अनुरूप झारखंड सरकार ने पिछले एक वर्ष में व्यापार के नये वातावरण को अपनाते हुए स्वयं को तैयार किया है. इज अॉफ डूइंग बिजनेस में वर्ल्ड बैंक ने झारखंड को तीसरा स्थान दिया है. उन्होंने मेक इन इंडिया के अनुरूप मेक इन झारखंड बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि निवेशकों की सेवा एवं उत्पाद के लिए झारखंड में भी एक बड़ा बाजार यहां के लोग उपलब्ध करायेंगे. सीएम ने कहा कि निवेशकों के लिये इस राज्य में सेवा, शिक्षा, बीमा, चिकित्सा, सूचना तकनीक, इलेक्ट्रॉनिक आदि क्षेत्रें में अवसर उपलब्ध हैं.
झारखंड में निवेश की अपार
संभावनायें : राजीव गौबा : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने कहा कि राज्य सरकार उद्यमियों को विकास कार्यों में सहयोगी बनाने हेतु निवेश के तमाम संसाधन और राजकीय व्यवस्था के साथ आमंत्रित कर रही है. सुलभ व सुगम शासकीय व्यवस्था सुनिश्चित कर झारखंड सरकार उद्योगोें को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है.