नालंदा : राजद के पार्टी से निलंबित विधायक राजबल्लभ यादव द्वारा एक नाबालिग लड़की से किये गये दुष्कर्म के मामले की जांच के लिये दिल्ली से चलकर राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम नालंदा पीड़िता के गांव पहुंची. आयोग की टीम ने वहां पहुंचकर सबसे पहले पूरे मामले की जानकारी ली और उन्होंने पीड़िता के परिजनों से भी मुलाकात की. राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में बैठकर घंटों तक स्थानीय प्रशासन से इस मसले पर बातचीत की. आयोग की टीम ने स्थानीय प्रशासन द्वारा अबतक की गई कार्रवाई को लेकर पूरी जानकारी हासिल की और कहा कि विधायक पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि पुलिस ने पहले ही विधायक की गिरफ्तारी के आदेश दे रखे हैं.
गौरतलब हो कि 10 दिन पहले राजद विधायक राजबल्लभ यादव पर तीस हजार में एक लड़की खरीदकर उसके साथ रात भर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. आरोप के मुताबिक विधायक ने उसे रातभर अश्लील फिल्में दिखायी और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. हालांकि इस मामले में शामिल महिला सुलेखा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है.