25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीवी के ये रोमांटिक कपल जो रीयल लाईफ में बात नहीं करते, देखें तसवीरें

टीवी शो की कई ऐसी जोडियां हैं जिन्‍होंने पर्दे पर अपने प्‍यार और रोमांस से दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी है. चाहे वो अक्षरा-नैतिक की प्‍यारी नोक-झोक हो या फिर संध्‍या-सूरज का प्‍यार भरा सफर, दर्शकों ने खासा पसंद किया है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कई जोडि़यां ऐसी है जो रील लाईफ […]

टीवी शो की कई ऐसी जोडियां हैं जिन्‍होंने पर्दे पर अपने प्‍यार और रोमांस से दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी है. चाहे वो अक्षरा-नैतिक की प्‍यारी नोक-झोक हो या फिर संध्‍या-सूरज का प्‍यार भरा सफर, दर्शकों ने खासा पसंद किया है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कई जोडि़यां ऐसी है जो रील लाईफ में साथ है लेकिन रीयल लाईफ में बात तक नहीं करती. जाने कुछ ऐसे ही टीवी कलाकारों के बारे में….

Undefined
टीवी के ये रोमांटिक कपल जो रीयल लाईफ में बात नहीं करते, देखें तसवीरें 6

चर्चित टीवी शो ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ के लीड पेयर हिना (अक्षरा) और करण (नैतिक) की जोडी़ को बेहद पसंद किया जाता है. लेकिन खबरें आ रही है कि शो जल्‍द ही बंद हो सकता है. दरअसल हीना शो में सासूमां का किरदार नहीं निभाना चाहती है. शो मेकर्स कोशिश कर रहे हैं कि हीना मान जाये लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो शो ऑफ एयर हो सकता है. दोनों लीड पेयर आजतम फ्रेंडली नहीं हो पाये हैं. सेट पर कभी दोनों के बीच कोई मनमुटाव नहीं हुआ लेकिन दोनों एकदूसरे से बातचीत करने से हमेशा बचते रहते हैं.

Undefined
टीवी के ये रोमांटिक कपल जो रीयल लाईफ में बात नहीं करते, देखें तसवीरें 7

शो ‘दीया और बाती हम’ के लीड पेयर दीपिका (संध्‍या) और अनस (सूरज) के बीच बातचीत बंद है. दरअसल दोनों अच्‍छे दोस्‍त थे लेकिन मामला तब बिगड़ा जब दीपिका ने असद को सेट पर सरेआम थप्‍पड़ मार दिया था. दीपिका ने आरोप लगाया था कि अनस ने उन्‍हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी. अब दोनों के बीच न के बराबर बातचीत होती है.

Undefined
टीवी के ये रोमांटिक कपल जो रीयल लाईफ में बात नहीं करते, देखें तसवीरें 8

शो ‘ये है मोहब्‍बतें’ के लीड पेयर दिव्‍यांका त्रि‍पाठी (ईशिता) और करण (रमन भल्‍ला) भी एकदूसरे से बात करने से बचते है. इसकी वजह करण को सेट पर लेट आना और नखरे दिखाना है. हालांकि दिव्‍यांका के एक्‍सीडेंट के बाद दोनों रिश्‍ता सुधारने की कोशिश कर रहे हैं.

Undefined
टीवी के ये रोमांटिक कपल जो रीयल लाईफ में बात नहीं करते, देखें तसवीरें 9

लवस्‍टोरी पर बेस्‍ट ‘जोधा अकबर’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. शो के लीड पेयर्स रजत (अकबर) और जोधा (परिधि) एकदूसरे से कुछ खास बातचीत नहीं करते थे. दरअसल परिधि रजत से काफी सीनीयर थी इसलिये वे उनसे दूरी बनाये रखते थे. लेकिन दोनों पर्दे पर आसानी से अपना रोल प्‍ले करते थे.

Undefined
टीवी के ये रोमांटिक कपल जो रीयल लाईफ में बात नहीं करते, देखें तसवीरें 10

बेहद चर्चित रहा शो ‘कसौटी जिंदगी की’ के लीड पेयर हीतेन (अनुराग) और श्‍वेता (प्रेरणा) की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. लेकिन दोनों आपस में बातचीत से दूर रहते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें