Advertisement
बाहर से कृषि यंत्र खरीदनेवाले किसानों को भी मिलेगी सब्सिडी
आयोजन. गांधी मैदान में राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला 18 से पटना : कृषि मंत्री रामविचार राय ने कहा कि मेला के बाहर अधिकृत विक्रेता से कृषि यंत्र खरीद करनेवाले किसानों को भी सब्सिडी मिलेगी. उन्होंने कहा कि किसानों के हित में सरकार चालू वित्तीय वर्ष में 44 प्रकार के विभिन्न कृषि यंत्र पर 175 करोड़ […]
आयोजन. गांधी मैदान में राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला 18 से
पटना : कृषि मंत्री रामविचार राय ने कहा कि मेला के बाहर अधिकृत विक्रेता से कृषि यंत्र खरीद करनेवाले किसानों को भी सब्सिडी मिलेगी. उन्होंने कहा कि किसानों के हित में सरकार चालू वित्तीय वर्ष में 44 प्रकार के विभिन्न कृषि यंत्र पर 175 करोड़ रुपये का सब्सिडी दे रही है. किसानों के बीच 40़ 56 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गयी है. सूचना भवन में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में कृषि मंत्री बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संचालित योजना सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर के अंतर्गत कृषि यंत्र बैंक की स्थापना हो रही है. इसमें 75 व 25 फीसदी की हिस्सेदारी के अनुपात में केंद्र का हिस्सा 900़ 80 लाख व राज्य का हिस्सा 300़ 267 लाख से कस्टम हायरिंग अंतर्गत 138 कृषि यंत्र बैंक स्थापित होगा.
कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा एग्रो बिहार 2016 के अवसर पर गांधी मैदान में चार दिनों का राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण प्रदर्शनी आयोजित कियाहै. यह पूर्वी भारत का सबसे बड़ा यांत्रीकरण मेला होगा. यहां किसानों को खेती से संबंधित आधुनिक यंत्र मिलेगा.
बिहार सहित तमिलनाडू, महाराष्ट्र, गोवा, पंजाब, गुजरात, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश के 150 से अधिक यंत्र निर्माता मेला में भाग लेंगे. कृषि मंत्री ने कहा कि मेला में प्रत्येक दिन किसान पाठशाला होगी. इसमें किसानों को बुआई से फसल की कटाई तक के नवीनतम कृषि यंत्र की जानकारी के साथ किसानों को प्रशिक्षित किया जायेगा. किसान पाठशाला में आत्मा के माध्यम से 10 हजार 680 किसानों को सरकारी खर्च पर लाया जायेगा. मेला में पहली बार पंजाब के लगभग सौ किसान व वरीय पदाधिकारी भाग ले रहे हैं. कृषि मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारी व हिसार, बुदनी व बीकानेर कृषि मशीनरी परीक्षण केंद्र के वैज्ञानिक भाग लेंगे. मेला में इजरायल, अफगानिस्तान, ब्रिटेन,
दक्षिण अफ्रीका व बांगलादेश के प्रतिनिधि के आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि बच्चों में कृषि के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए कृषि आधारित पेंटिंग व क्विज प्रतियोगिता आयोजित होगा. विजेता बच्चों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र मिलेगा. मौके पर कृषि निदेशक बी़ कार्तिकेय व उद्यान निदेशक अरविंदर सिंह उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement