13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 दिनों में 16 हजार केसीसी ऋण दें : डीसी

देवघर: मंगलवार को समाहरणालय में डीसी अरवा राजकमल ने कृषि, गव्य विकास, पशुपालन व मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक की. कृषि विभाग से जिले को 44 हजार केसीसी ऋण मुहैया कराने का लक्ष्य दिया गया था, इसमें अब तक 30 हजार किसानों को ही केसीसी ऋण मुहैया कराया जा सका. डीसी ने 21 दिनों में […]

देवघर: मंगलवार को समाहरणालय में डीसी अरवा राजकमल ने कृषि, गव्य विकास, पशुपालन व मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक की. कृषि विभाग से जिले को 44 हजार केसीसी ऋण मुहैया कराने का लक्ष्य दिया गया था, इसमें अब तक 30 हजार किसानों को ही केसीसी ऋण मुहैया कराया जा सका. डीसी ने 21 दिनों में 16 हजार केसीसी ऋण मुहैया कराने का निर्देश डीएओ व बीएओ को दिया. उन्होंने कहा कि कृषक मित्र सक्रिय होकर किसानों से फार्म कलेक्ट कर बैंकों तक पहुंचायें व मार्च अंतिम तक लक्ष्य पूरा करें. उन्होंने कहा कि मनरेगा से जिले में 22 हजार सिंचाई कूप निर्मित हो चुके हैं, लेकिन इसका पर्याप्त उपयोग सिंचाई में संसाधन के अभाव में नहीं हो रहा है.

इसलिए किसानों को पर्याप्त मात्रा में अनुदान पर पम्पसेट मुहैया कराने के लिए सरकार से आग्रह पत्र भेजा जायेगा. इसमें कृषि मंत्री व कृषि सचिव से सहयोग मांगा जायेगा. गव्य विकास विभाग से सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत बीपीएल महिलाआें को नि:शुल्क दो गाय दिये जायेंगे. इसके लिए सभी प्रखंडों से आवेदन कलेक्ट कर सूची जल्द तैयार करने का निर्देश दिया गया. साथ ही पांच व 10 गाय की योजना भी लाभुक अनुदान पर प्राप्त कर सकते हैं. 20 फरवरी को पीआरडी से केके स्टेडियम में कैंप लगाया जायेगा. इसमें कृषि, गव्य विकास, पशुपालन व मत्स्य विभाग के योजनाओं का स्टॉल लगाने के लिए निर्देश दिये गये.


मत्स्य पदाधिकारी को मछली पालकों को केज व समय पर ट्रेनिंग दिये जाने को कहा गया. बैठक में डीएओ एसएन सरस्वती, एलडीएम डीएल राम, गव्य विकास पदाधिकारी संजीव रंजन व डीपीओ राजीव रंजन सिन्हा आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें