घाटशिला : नक्सली बंदी के कारण 16 फरवरी को होने वाली मैट्रिक की परीक्षा झारखंड अधिविद्य परिषद ने स्थगित कर दी है. उक्त परीक्षा अब 2 मार्च को आयोजित होगी. मगर मंगलवार को परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी और वीक्षक की भीड़ जुट गयी. यहां पांच परीक्षा केंद्रों को मैट्रिक का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. मंगलवार को घाटशिला के राजकीयकृत बलदेवदास संतलाल बालिका उच्च विद्यालय, मारवाड़ी हिंदी पल्स टू विद्यालय में मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए एडमिट कार्ड लेकर परीक्षार्थी पहुंचे थे. वहीं वीक्षक भी केंद्र पर मौजूद थे. लेकिन परीक्षा स्थगित होने के कारण परीक्षार्थी वापस लौट गये.
केंद्र पर वीक्षक के रूप में दीघा उत्क्रमित हाई स्कूल के प्रीतम सोरेन, बडडीह उत्क्रमित उच्च विद्यालय के गोपीनाथ हांसदा, प्रखंड कार्यालय स्थित उत्क्रमित मवि की कल्याणी भकत, चालकडीह प्राथमिक विद्यालय की मुनमुन चक्रवर्ती, बंगला मध्य विद्यालय महुलिया की माधुरी कुमारी के अलावे केंद्र पर पहुंचे थे. परीक्षा स्थगित होने के कारण वापस चले गये.