जमशेदपुर : भाई के घर से लौट रही बाइक सवार बैशाखी की टाटा-हाता मुख्य मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी. वहीं उसके पति मनोज सरदार घायल हो गये. दोनों को उसके रिश्तेदारों ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर आया. यहां बैशाखी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक बागुननगर, बारीडीह की रहने वाली है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना मंगलवार रात करीब नौ बजे की है.
घटना के संबंध में मनोज सरदार ने बताया कि वह बारीडीह का रहने वाला है. मंगलवार को वह अपने साला की बेटी की मुंहजुट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक से गया था. पार्टी मनाने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर लौट रहे थे. उसी दौरान हाता के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार की ट्रक ने बाइक में पीछे से जोरदार की टक्कर मार दी. इससे महिला के सिर और चेहरे पर चोट लगी. इसी दौरान पीछे से आ रहे मनोज के रिश्तेदार मोनू सरदार ने दोनों को मौके से उठाया और अस्पताल लेकर आये, जहां डॉक्टरों ने बैशाखी को मृत घोषित कर दिया.