घंटी बजाओ, बीडीओ जगाओ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Advertisement
समस्याओं को ले प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन
घंटी बजाओ, बीडीओ जगाओ कार्यक्रम का हुआ आयोजन चोरौत : चोरौत उत्तरी पंचायत के ग्रामीणों ने मंगलवार को ‘ घंटी बजाओ बीडीओ जगाओ ‘ कार्यक्रम के तहत प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व नवल मंडल व अनुपम कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. विरोध प्रदर्शन में शामिल […]
चोरौत : चोरौत उत्तरी पंचायत के ग्रामीणों ने मंगलवार को ‘ घंटी बजाओ बीडीओ जगाओ ‘ कार्यक्रम के तहत प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम का नेतृत्व नवल मंडल व अनुपम कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने स्थानीय दुर्गा चौक से घड़ी-घंटा बजाते हुए घंटी बजाओ बीडीओ जगाओ नारा लगाते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंच कर अपनी मांग रखी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुपम कुमारी ने कहा कि अंचल में अमीन का पद रिक्त रहने के कारण जमीन संबंधित समस्या व कार्य के निपटारा में तरह-तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है. जिसके कारण भूमि विवाद का मामला भी बढ़ता जा रहा है.
इसके अलावा पीएचसी में चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इसी प्रकार वृद्धों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है. बीडीओ व सीओ के अनुपस्थित रहने के कारण अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक अशोक कुमार सिंह को अंचल में अमीन उपलब्ध कराने, स्थानीय गैस एजेंसी द्वारा अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही कालाबाजारी पर रोक लगाने व राशन-केरोसिन से वंचित लोगों को अविलंब कूपन उपलब्ध कराने समेत पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. मौके पर लीला देवी, इंद्रासन देवी, प्रतिमा देवी, पवित्री देवी, उषा देवी, प्रभु मंडल, अजय मंडल व सीताराम ठाकुर समेत अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement