अररिया : हे भगवान! हमर बेटा सुनील के आज शादी के छेका रहेय. आब केकर छेका होतय. इसी तरह की चीख चिल्लाहट सदर अस्पताल में देखने को मिला. जहां एक मां अपने पुत्र के शव को देख कर कह रही थी आज हमर बेटा के शादी के छेका रहेय, मेहमान सब भी पूर्णिया चंपावती से चल देलके छय. इतना कहते ही मां बेहोश हो जाती है. बता दें कि काकन जोकीहाट निवासी सुनील कुमार दिल्ली में काम करता था,
जबकि सुनील कुमार की शादी पूर्णिया जिला के चंपावती गांव में होना निश्चित हुआ था. मंगलवार को शादी का छेका करने के लिए मेहमान आ रहे थे. इसी दौरान सुनील कुमार की मां जागेश्वर देवी अपने पुत्र को 20 रुपये दिया था कि जाओ अपना दाढ़ी बना कर आओ. कह रही थी कि बेटा दाढ़ी बनाने बैरगाछी चला गया.
वह दाढ़ी बना कर कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान सुनील की बाइक सतबीटा गांव के समीप ऑटो से जा टकरा, जिससे सुनील कुमार की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि सुनील कुमार का छेका मंगलवार को होना निश्चित हुआ था.