अररिया : अररिया मंडल कारा के एक विचाराधीन कैदी को इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में उसके हाथ-पैर में हथकड़ी से बांध कर रखने को ले राज्य मानवाधिकार ने तत्कालीन जिला पदाधिकारी व सिविल सर्जन को तलब किया है. इसके पहले वर्तमान सिविल सर्जन डॉ एनके ओझा से भी राज्य मानवाधिकार ने पूछताछ की है. इस मामले को राज्य मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन से जांच रिपोर्ट मांगी थी.
जांच रिपोर्ट में यह कहा गया था कि चूंकि रोगी मानसिक रूप से विक्षिप्त था इसलिए उसे बांध कर अस्पताल में रखा गया था. इसे जिला प्रशासन ने उचित ठहराया था. अब इस मामले में तत्कालीन जिला पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह व तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ बीके ठाकुर को भी राज्य मानवाधिकार में बुलाया गया है. गौरतलब है कि सदर अस्पताल में भरती मंडल कारा के कैद रानीगंज के अरविंद यादव की खबर 26 जून 2015 को प्रभात खबर ने गंभीरता से लेते हुए छापा था.