7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो शिक्षक निलंबित नौ पर होगी कार्रवाई

गोपालगंज : मांझा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, संतपुर के हेडमास्टर सहित दो शिक्षकों पर विभाग की कार्रवाई की गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार के निर्देश पर डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने प्रभारी हेडमास्टर लतीफ अंसारी एवं सहायक शिक्षक हजारी साह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. प्रभारी हेडमास्टर का निलंबन […]

गोपालगंज : मांझा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, संतपुर के हेडमास्टर सहित दो शिक्षकों पर विभाग की कार्रवाई की गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार के निर्देश पर डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने प्रभारी हेडमास्टर लतीफ अंसारी एवं सहायक शिक्षक हजारी साह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

प्रभारी हेडमास्टर का निलंबन अवधि में मुख्यालय बीइओ कार्यालय कुचायकोट निर्धारित किया गया है, जबकि सहायक शिक्षक हजारी साह का मुख्यालय बीइओ हथुआ का कार्यालय बनाया गया है. इन दोनों निलंबित शिक्षकों को निलंबन के दौरान जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा. साथ ही दोनों शिक्षकों पर अलग-अलग प्रपत्र क गठित किये जाने की कार्रवाई चल रही है. विद्यालय में न तो एमडीएम का संचालन होता था और न ही छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक राशि का ही वितरण हुआ था. इसके विरोध में विद्यालय के छात्रों ने पिछले दो दिनों से विद्यालय में तालाबंदी कर रखी थी. मामले को गंभीरत से लेते हुए शिक्षा विभाग के द्वारा यह सख्त कदम उठाया गया है.

नियोजन इकाई को दिया कार्रवाई का आदेश : डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने संतपुर विद्यालय में फैले भ्रष्टाचार पर लगाम लगाये जाने को लेकर विद्यालय में पदस्थापित नौ शिक्षकों को प्रखंड के किसी अन्य विद्यालय में समंजित किये जाने का निर्देश बीडीओ मांझा को दिया है. डीपीओ ने नियोजन इकाई के सचिव को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इन शिक्षकों में सुदामा चौबे, परमेश्वर मांझी, राजकुमार सिंह, मो साबिर हुसैन, कुमारी मोनिका, तबस्सुम आरा, अंजली कुमारी, नागेंद्र प्रताप शर्मा, मो जुल्फिकार आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें