राज्य के किसी अन्य हिस्से से बंद के दौरान किसी घटना की सूचना नहीं मिली है. जानकारी के मुताबिक खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, पलामू, लातेहार, गढ़वा और चतरा जिला के शहर व ग्रामीण इलाके में बंद का व्यापक असर देखा गया. इन जिलों में एक भी वाहन नहीं चले. दुकानें बंद रहीं. यहां तक कि ग्रामीण इलाकों में शिक्षण संस्थान व बैंक भी बंद रहे. चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो के कोयला क्षेत्र में कोयला की ढुलाई पूरी तरह प्रभावित रही. चाईबासा से आयरन ओर और गुमला से बॉक्साइट की ढुलाई नहीं हो सकी. बंद को लेकर राज्य पुलिस ने नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे. सभी सड़कों पर सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती की गयी थी.
Advertisement
भाकपा माओवादी का दो दिवसीय बंद का राज्य में व्यापक असर, नक्सलियों ने दो ट्रक और ट्रैक्टर फूंके
रांची: भाकपा माओवादी द्वारा आहूत दो दिवसीय (15 व 16 फरवरी) झारखंड-बिहार बंद का व्यापक असर दिखा. बंद के दौरान रांची-जमशेदपुर रोड में सरायकेला के चौका थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक ट्रक को फूंक दिया. घटना 15 फरवरी की देर रात की है. वहीं, रांची जिला के मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र में दो ट्रैक्टर में […]
रांची: भाकपा माओवादी द्वारा आहूत दो दिवसीय (15 व 16 फरवरी) झारखंड-बिहार बंद का व्यापक असर दिखा. बंद के दौरान रांची-जमशेदपुर रोड में सरायकेला के चौका थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक ट्रक को फूंक दिया. घटना 15 फरवरी की देर रात की है. वहीं, रांची जिला के मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र में दो ट्रैक्टर में आग लगा दी. गुमला के घाघरा में नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर बंद के दौरान दुकान खोलनेवालों को धमकी दी है.
शहर में भी बंद का असर, नहीं लगा जाम : माओवादी बंद का असर रांची शहर में भी दिखा. बसें नहीं चलने से दूसरे जिलों से लोग नहीं आ सके, वहीं गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा व खूंटी के लोग कार से भी रांची नहीं पहुंच सके. इस कारण सामान्य दिनों की तरह शहर के किसी भी चौक-चौराहे पर जाम नहीं लगा. कांटाटोली चौक, सुजाता चौक, रातू रोड व न्यू मार्केट चौराहा, मेन रोड समेत अन्य सड़कों पर भी जाम नहीं लगा. वाहनों का परिचालन सामान्य तरीके से हुआ.
स्टैंड में खड़ी रही बसें : नक्सली बंद के कारण रांची से चतरा, गुमला, पलामू, गढ़वा, लोहरदगा, सिमडेगा के लिए खुलनेवाली बसें नहीं चलीं. इस कारण इन रूटों पर चलनेवाली बसें कांटाटोली, खादगढ़ा व इटकी बस स्टैंड में खड़ी रही. हालांकि हजारीबाग, पटना, धनबाद-बोकारो और जमशेदपुर के लिए बसें अन्य दिनों की तरह खुली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement