मालदा. सरस्वती प्रतिमा दिखाने के बहाने नदी के किनारे ले जाकर सातवीं की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का आरोप एक युवक पर लगा है. आरोप है कि घटना के बाद स्थानीय तृणमूल पंचायत सदस्य ने साॅलिसी सभा के जरिये मामला रफा-दफा करने की भी कोशिश की. लेकिन शिकायत करनेवाली छात्रा ने उस युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस का दरवाजा खटखटाया है.
गत शनिवार की रात को यह घटना इंगलिशबाजार थाने की दो नंबर जदुपुर ग्राम पंचायत के गोपालपुर भाटपाड़ा इलाके में घटी. आरोप है कि घटना के बाद आरोपी युवक के परिवार ने पीड़ित छात्रा को दो दिन तक घर में बंद रखा. मंगलवार की सुबह जब वह छूटी, तो अपने परिवार को साथ लेकर इंगलिशबाजार महिला थाने पहुंची. उसने देवपाल मंडल नामक युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. छात्रा के घर से गोपालपुर गांव लगभग 14 किलोमीटर दूर है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि छात्रा ओल्ड मालदा थाने की साहापुर ग्राम पंचायत के चरकादेरपुर की रहनेवाली है. उसकी एक बहन की शादी गोपालपुर गांव में हुई है. इसी वजह से वह गोपालपुर गांव आना-जाना करती रहती थी. इसी बीच, उसका गोपालपुर भाटपाड़ा इलाके के युवक देवपाल मंडल से परिचय हुआ. गत शनिवार की शाम को छात्रा अपनी बहन के घर आयी हुई थी. तभी पड़ोस में रहनेवाला देवपाल उसे प्रतिमा दिखाने के नाम पर अपने साथ घुमाने ले गया.
दोनों मालदा शहर में घूमने आये. लौटते समय रात नौ बजे के करीब देवपाल उसे फुसलाकर भाटपाड़ा में महानंदा नदी के किनारे ले गया. आरोप है कि यहीं पर उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. इधर, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दुष्कर्म के बाद देवपाल वहां से भाग गया. सारी रात वह वहीं असहाय अवस्था में पड़ी रही. सुबह जब कुछ लोग नदी में नहाने के लिये आये, तो उसे किनारे पर पड़ा देखा. छात्रा ने बताया कि इस घटना की खबर पाकर दो नंबर जदुपुर ग्राम पंचायत के तृणमूल सदस्य दीपक मंडल गांव में पहुंचे. वह मुझे और आरोपी को साथ में लेकर चर्चा के लिए बैठे. उन्होंने मामले को रफा-दफा कराने का प्रयास किया.
लेकिन मैंने उन लोगों से कहा कि मैं आरोपी को सजा दिलाना चाहती हूं. किसी तरह का बीच-बचाव मुझे स्वीकार नहीं है. पीड़ित छात्रा के पिता पेशे से किसान हैं. उनकी दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी की शादी के बाद किसान दंपती और छोटी बेटी घर में रहते हैं. पीड़िता साहापुर के एक स्कूल में पढ़ती है. पीड़िता के मां-बाप ने आरोप लगाया कि देवपाल मंडल ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. उन लोगों ने हमारी बेटी को अपने घर में बंधक बनाकर रखा.
तृणमूल नेता ने दी अपनी सफाई
तृणमूल नेता दीपक मंडल ने कहा कि उन्होंने स्थानीय लोगों को साथ लेकर मामले को निबटाने की कोशिश की. लेकिन मेरी कोशिश के बाद भी कोई रास्ता नहीं निकल पाया. इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि घटना की खबर मिलने के बाद इंगलिशबाजार महिला थाने की पुलिस इलाके में गयी थी. लेकिन आरोपी और उसका परिवार फरार है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.