जिला बाल सरंक्षण समिति की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय
Advertisement
ट्रैक चाइल्ड पोर्टल होगा अपडेट
जिला बाल सरंक्षण समिति की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय पर्यवेक्षण गृह के लिए चिह्नित भूमि को मनरेगा से भरा जायेगा छपरा (सदर) : बाल अधिकारों एवं संरक्षण गतिविधियों के प्रभावी समन्वय एवं कार्यान्वयन के उद्देश्य से जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक मंगलवार को जिला पर्षद अध्यक्ष छोटी कुमारी की अध्यक्षता में हुई. […]
पर्यवेक्षण गृह के लिए चिह्नित भूमि को मनरेगा से भरा जायेगा
छपरा (सदर) : बाल अधिकारों एवं संरक्षण गतिविधियों के प्रभावी समन्वय एवं कार्यान्वयन के उद्देश्य से जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक मंगलवार को जिला पर्षद अध्यक्ष छोटी कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अध्यक्ष ने बाल संरक्षण को एक संवेदनशील पहलू बताते हुए स्टैक होल्डर को दिल से जोड़कर कार्य करने की जरूरत जतायी. बैठक में सदर प्रखंड के विष्णुपुरा गांव में पर्यवेक्षण गृह हेतु आवंटित भूमि पर मौजूद गड्ढे को मनरेगा के तहत भरवाने पर सहमति बनी.
मानाव व्यापार विरोधी समिति की नियमित बैठक का निर्देश : बैठक में आइसीडीएस के डीपीओ पीके सिंह को मानव व्यापार विरोधी समिति का नियमित बैठक करने का निर्देश दिया गया. साथ ही डीडीसी ने अनाथ, बेशहारा, गुमशुदा, परित्यक्त बच्चों को कानूनी रूप से दत्तक ग्रहण संस्थान के माध्यम से ही गोद लेने तथा विभिन्न बाल गृहों में रह रहे कुल 65 बच्चों के पठन-पाठन के लिए तथा नियमित चिकित्सीय जांच के लिए डीडीसी सुनिल कुमार ने आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान सभी जिलों के प्रतिनिधियों के द्वारा अपना प्रतिवेदन जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक भाष्कर प्रियदर्शी के माध्यम
से सौपा, किशोर न्याय परिषद के
विनय कुमार सिंह ने बोर्ड के समक्ष लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु सुझाव दिये.
थैलेशिमिया से ग्रसित बच्ची जायेगी जयप्रभा हॉस्पिटल : शहर स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण केंद्र संस्थान के समन्वयक एक बच्ची को थैलेशिमिया (खून नहीं बनने की बीमारी) होने की बात बताये जाने के बाद डीडीसी श्री कुमार ने बच्ची को सिविल सर्जन के माध्यम से रेफर कराकर जयप्रभा हॉस्पिटल पटना भेजने का निर्देश दिया.
वहीं जिले के ट्रेक चाइल्ड पोटल को ऑपडेट करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सिविल सर्जन निर्मल कुमार, डीइओ चंद्रकिशोर प्रसाद यादव, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, मानस के देवेश नाथ दिक्षित, पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक रोहित कुमार, सुधिर कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement