यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार मृतक शराबी था और नशे में उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था. पत्नी किरण देवी ने फर्द बयान पर बरारी पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया. दूसरी तरफ उटू टोला पीरपैंती निवासी सुभाष मंडल के पुत्र नरहरि मंडल (18 वर्ष) की जहर खाने से मौत हो गयी.
रविवार की रात उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था. हालत बिगड़ने पर परिजनों से उसे मायागंज अस्पताल में भरती कराया था. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पत्नी तेतरी देवी के बयान पर बरारी पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.