घटना के कारण अभिभावक व बच्चे काफी आतंकित हो उठे. जख्मी युवक का नाम मोहम्मद नासिर उर्फ बच्चा कल्लू (28) है. वह अपने भतीजी को स्कूल छोड़ने गया था. वह कॉनवेंट रोड इलाके का ही रहनेवाला है. उसके बायें पांव में गोली लगी. जख्मी हालत में उसे चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. उसके बयान के आधार पर पुलिस ने मोहम्मद मुस्तकीन उर्फ लंबू बबलू व उसके अन्य तीन साथियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है. पुलिस चार बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि इस मामले में किसी को गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.
Advertisement
गैंगवार: इंटाली के कॉनवेंट रोड की घटना, बच्चों में दहशत स्कूल के बाहर फायरिंग
कोलकाता. दो बदमाशों के बीच पुरानी रंजिश में एक बार फिर महानगर में गोली चली. गोली एक युवक को निशाना करके मारी गयी थी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. घटना इंटाली इलाके के कॉनवेंट रोड पर सोमवार सुबह नौ बजे के करीब एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल के सामने घटी, जब बच्चों को स्कूल […]
कोलकाता. दो बदमाशों के बीच पुरानी रंजिश में एक बार फिर महानगर में गोली चली. गोली एक युवक को निशाना करके मारी गयी थी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. घटना इंटाली इलाके के कॉनवेंट रोड पर सोमवार सुबह नौ बजे के करीब एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल के सामने घटी, जब बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए अभिभावक पहुंचे थे.
कब घटी घटना : घायल कल्लू ने पुलिस को बताया कि सुबह नौ बजे के करीब वह अपने भाई की बच्ची को स्कूल पहुंचाने गया था. बच्ची को पहुंचाने के बाद वह जैसे ही घर के लिए आगे बढ़ा, अचानक मोहम्मद मुस्तकीन उर्फ लंबू बबलू के नेतृत्व में चार युवक उसके पास आकर रुके और उसे लक्ष्य कर फायरिंग की. इसमें एक गोली उसके पैर में लगी. इसके बाद वे भाग निकले. जख्मी हालत में स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गये.
बच्चों को वापस ले गये अभिभावक, पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप : घटना के समय जितने भी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल पहुंचाने आये थे, वे बच्चों को वापस ले गये. उनका कहना था कि वारदातस्थल के 50 मीटर के अंदर ही पुलिस खड़ी थी. इसके बावजूद पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया, जिससे बदमाश निर्भिक होकर पूरे वारदात को अंजाम देकर चलते बने. इस घटना में अगर एक भी गोली किसी बच्चे को छिटक कर लगती तो किसी मासूम को जान गंवाना पड़ सकता था.
स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को लिखा पत्र : घटना के बाद स्कूल के बाहर सुरक्षा के प्रति चिंता जाहिर करते हुए स्कूल प्रबंधन ने इंटाली थाने के अलावा लालबाजार को पत्र भेजा. इसमें स्कूल के अासपास सुरक्षा तुरंत बढ़ाने की मांग की गयी है, ताकि अभिभावकों और बच्चों को भय न रहे.
इलाके में हो रही छापेमारी : कोलकाता पुलिस के डीसी डीडी (2) नगेंद्र नाथ त्रिपाठी के मुताबिक, प्राथमिक जांच में गैंगवार के कारण फाइरिंग होने का पता चला है. इलाके से पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की है. इस घटना में मोहम्मद मुस्तकीन उर्फ लंबू बबलू नामक जिस बदमाश का नाम सामने आ रहा है, छह महीने पहले उसे भी लक्ष्य कर गोली मारी गयी थी. सोमवार की घटना उसी का बदला माना जा रहा है. चार बदमाशों को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. इलाके में छापेमारी लगातार जारी है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement